Lok Sabha Election 2024: 'जब जोशीले नौजवान मिल जाते हैं तो बड़े-बड़े...', अखिलेश यादव ने किसे दिया संदेश?
UP Lok Sabha Election 2024: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने केंद्र से बीजेपी को हटाने का दम भरते हुए '120 हटाओ, देश बचाओ' का नारा भी दिया.
Jan Vishwas Rally In Patna: बिहार में भी लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. पटना के गांधी मैदान में तेजस्वी यादव की जनविश्वास रैली के दौरान इंडिया गठबंधन के कई नेताओं का जमावड़ा लगा. इस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी हुंकार भरी. उन्होंने कहा कि जब जोशीले नौजवान मिल जाते हैं तो बड़े-बड़े तख़्त हिल जाते हैं. अखिलेश यादव ने केंद्र पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि 2024 में संविधान का मंथन होगा. जिसमें एक तरफ रक्षक होंगे तो वहीं, दूसरी तरफ भक्षक होंगे.
बिहार में रविवार (3 मार्च) को पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन ने एक तरह से शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग अगर मिलकर 120 सीटों पर बीजेपी को हरा दें तो क्या होगा. अखिलेश ने कहा कि केंद्र से बीजेपी को हटाकर ही दम लेंगे.
जोशीले नौजवान मिलते हैं तो तख़्त हिल जाते हैं-अखिलेश
पटना में जनविश्वास महारैली में अखिलेश यादव ने हुंकार भरते हुए कहा कि महागठबंधन के जितने कार्यकर्ता गांधी मैदान में हैं, उतने ही बाहर खड़े हैं. बीजेपी को केंद्र से हटाना है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं और बिहार में 40 सीटें हैं. अगर इन सभी 120 सीटों पर बीजेपी को हरा देते हैं तो केंद्र की सत्ता चली जाएगी. अखिलेश यादव ने '120 हटाओ, देश बचाओ' का नारा भी दिया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा- ''जब जोशीले नौजवान मिल जाते हैं तो बड़े-बड़े तख़्त हिल जाते हैं.''
जब जोशीले नौजवान मिल जाते हैं
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 3, 2024
तो बड़े-बड़े तख़्त हिल जाते हैं!#जनविश्वास_महारैली_पटना pic.twitter.com/bME6uchrJf
अखिलेश यादव ने की तेजस्वी यादव की तारीफ
सपा अध्यक्ष ने महारैली में भाषण के दौरान बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के काम की सराहना भी की. अखिलेश यादव ने कहा कि तेजस्वी ने महज 17 महीने में 3 लाख युवाओं को नौकरी महागठबंधन सरकार के दौरान दी है. उन्होंने दावा किया कि अगर तेजस्वी यादव सत्ता में बने रहते तो 10 लाख नौकरियां देने का अपना वादा जरूर पूरा कर देते. उन्होंने कहा कि आज किसान परेशान हैं और युवाओं के हाथ में नौकरी नहीं है.
ये भी पढ़ें: