UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही राज्य में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. इस बीच आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा और अपनी पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर बात की. अखिलेश ने कहा उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए बड़े-बड़े षडयंत्र और साजिश की जा रही हैं. हमारे परिवार की हमसे ज्यादा चिंता बीजेपी को है. उन्होंने कहा, हमारा घोषणा पत्र बीजेपी के घोषणा पत्र के बाद आएगा.


बीजेपी को हराने के लिए अन्न संकल्प लें- अखिलेश
अखिलेश ने कि हम 'अन्न संकल्प' लेते हैं कि जिन्होंने किसानों पर अत्याचार और अन्याय किया है उस बीजेपी को हराएंगे-हटाएंगे. उन्होंने आगे कहा, लखीमपुर के किसानों की शहादत को याद करते हुए हम उप्र के हर किसान और आम मतदाता से अपील करते हैं कि वो बीजेपी को हराने के लिए 'अन्न संकल्प' लें.


इन मुद्दों को शामिल करेगे घोषणा पत्र में
सपा अध्यक्ष ने किसानों के मुद्दे पर कई बातें कहीं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में किसानों को सभी फसलों पर एमएसपी, गन्ना किसानों को 15 दिन में उनका भुगतान, किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त, ब्याजमुक्त लोन, किसानों के लिए बीमा और पेंशन की व्यवस्था को शामिल किया जाएगा. अखिलेश ने किसान नेताओं और किसानों को संघर्ष करने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने तीनों कृषि कानूनों को चुनाव जीतने के लिए वापस लिया. उन्होंने कहा कि हम संकल्प ले रहे हैं कि किसानों पर अन्याय करने वालों को हटाएंगे.


ये भी पढ़ें:


UP Assembly Election 2022: सपा-बसपा और कांग्रेस के इन नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन, जानिए- पार्टी ज्वाइन करके क्या कहा


UP Election: कांग्रेस की सरकार बनने पर नोएडा-दादरी के किसानों को मिलेगा उनका मालिकाना हक, भूपेश बघेल का दावा