Samrat Prithviraj: यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित लोक भवन में फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर सपा (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तंज कसा है. साथ ही उन्होंने राज्य के राजस्व के नुकसान की बात भी कही है. एक के बाद एक ट्वीट के जरिये उन्होंने राज्य की योगी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा लोकभवन में सपा सरकार के बनाए ‘आधुनिक’ ऑडिटोरियम में बीजेपी सरकार की कैबिनेट ‘ऐतिहासिक’ फ़िल्म देख रही है. 


अखिलेश यादव ने लिखा- वैसे फ़िल्म पीछे बैठकर देखी जाए तो और भी अच्छी दिखती है और मुफ़्त के बजाय टिकट लेकर भी क्योंकि इससे राज्य के राजस्व का नुक़सान नहीं होता. इससे पहले एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, "ऐतिहासिक फिल्म देखने के बाद कैबिनेट से आग्रह है कि उप्र की वर्तमान हालत भी देखें. इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती." 



बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को गृह मंत्री अमित शाह और यूपी सीएम योगी ने भी फिल्म को देखा. फिल्म देखने के बाद सीएम योगी ने यूपी में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है. इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग गुरुवार को लखनऊ के लोक भवन में की गई.


बता दें कि उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है. डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में यह फिल्म बनी है. फिल्म 3 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. 


इसे भी पढ़ें:


Pushkar Singh Dhami: सीएम धामी का नौकरशाहों को कड़ा संदेश, कहा- जो काम नहीं करेगा वो किसी का भी खास हो...


Ground Breaking Ceremony: यूपी बनेगा वन ट्रिलियन डॉलर इकनॉमी! हो रहा है भव्य आयोजन, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद