UP News: नोएडा के गढ़ी चौखंडी पहुंचे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सपा नेता भरत यादव (Bharat Yadav) के पिता चौधरी रघुवीर सिंह प्रधान (Choudhary Raghuvir Singh Pradhan) की प्रतिमा का अनावरण किया. उन्होंने इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. 2022 विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद वह पहली बार नोएडा आए हैं. 


नाले-नाले ढूंढ रहे मीथेन - अखिलेश यादव


अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ' चुनाव का परिणाम कुछ भी रहा हो, जोश बता रहा है कि कार्यकर्ता लोगों को जोड़ने का काम करेंगे, नोएडा के लोग ज्यादा सदस्य बनेंगे, तैयारी करें आने वाले समय मे समाजवादियों को दिल्ली और लखनऊ पहुंचना है. कोलंबस भारत को ढूंढने निकले, भारत नहीं मिला तो अमेरिका ढूंढा.' उन्होंने आगे पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज मारते हुए कहा, 'पीएम ने कहा कि नाले में पाइप लगा दो, गैस बनाई जा सकती है. नाले-नाले मीथेन खोज रहे हैं. नाले में गैस नहीं मिली. जबसे बीजेपी की सरकार बनी है, चोरी-डकैती नहीं रुक रही.'


Etawah News: अखिलेश यादव के फोटो शेयर करने के बाद भड़के इटावा सांसद रामशंकर, कहा- पोस्ट दर्शाता है मानसिकता


सीएम को नहीं पता मंत्री कौन है - अखिलेश 


वहीं, नोएडा सोसाइटी में महिला के साथ अभद्रता की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ' नोएडा की एक घटना लोकप्रिय हुई, बीजेपी का चरित्र पता चल गया. जब मंत्री अस्पताल देखने गए तब कहा कि शर्मिंदा हैं. पांच साल काम किया होता तो शर्मिंदा नहीं होते. बीजेपी में अंदर ही अंदर चल रहा है. सीएम को नहीं पता मंत्री कौन है. तबादले कर दिए और पता नहीं, ट्रांसफर और पोस्टिंग में ऐसा खेल कभी नहीं हुआ. पांच साल डबल इंजन सरकार ऐसी है. दिल्ली से जोड़ने वाली मेट्रो सपा ने बनाई.'


ये भी पढ़ें -


Abbas Ansari News: भगोड़े अब्बास अंसारी पर कसा लखनऊ पुलिस का शिकंजा, घर के बाहर लगाया कुर्की का नोटिस