Akhilesh Yadav on Yogi Government: अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, कहा- 'JAM' का मतलब झूठ, अहंकार और महंगाई
अखिलेश ने कुशीनगर में योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो काम पांच साल पहले हमने कर दिया लेकिन वो पांच साल पीछ कर दिए. वो सोच और काम से पिछड़े हैं. इसलिए बदलाव हो कर रहेगा.
Akhilesh Yadav on Yogi Government: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज कुशीनगर में प्रेस कॉन्फ्रैंस कर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में बदलाव होना है, जनता बदलाव चाहती है. बीजेपी ने पिछले साढ़े चार साल में अपना संकल्प पत्र पलट कर नहीं देखा. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी उन कानूनों को लागू करना चाहती है जिनके बाद किसानों के खेत छीन जाएंगे, उन कानूनों के खिलाफ कई किसानों की जान जा चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ठोको राज चल रहा है.
'किसानों को पहुंचाया नुकसान'
प्रेस कॉन्फ्रैंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, "सरकार ने उत्तर प्रदेश में किसानों के आंदोलन को कुचलने का काम किया, कहीं ऐसा हो सकता है कि अन्नदाता को जीप के टायर से कुचल दें? इसके बाद कानून कुचल रहे थे, इन्हें अगर और मौका मिल गया तो हो सकता है कि ये संविधान को भी कुचल दें."
'सिर्फ नाम बदलने का किया काम'
अखिलेश यादव ने कहा, "महंगाई कितनी हो गई है पेट्रोल और डीजल की कीमत क्या है. इस सरकार ने महंगाई को बढ़ाया है सरकार ने ना केवल यूपी को बर्बाद किया है महंगाई बढ़ाई है. जमीन पर विकास नही है सरकार ने सिर्फ नाम बदलने का काम किया है. हमारे काम का उद्घाटन कर रहे है हमारे कामों का नाम बदल कर उद्घाटन कर रहे है."
'बदलाव होकर रहेगा'
अखिलेश ने कहा, "जो काम पांच साल पहले हमने कर दिया लेकिन वो पांच साल पीछ कर दिए. वो सोच और काम से पिछड़े हैं. इसलिए बदलाव हो कर रहेगा. बदलाव के लिए किसान और बेरोजगारों ने तय किया कासगंज में पुलिस क्या कहानी बना रही है."
'चल रहा ठोको राज'
प्रदेश की योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "आज उत्तर प्रदेश कस्टोडियल डेथ में सबसे आगे है क्योंकि ठोको राज चल रहा है, ठोको राज में पता ही नहीं है कि कौन किसको ठोक दे."
ये भी पढ़ें