UP: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने उठाया डेंगू का मुद्दा, ब्रजेश पाठक बोले- 'सपा का काम अफवाहें फैलाना'
UP News: विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने डेंगू का मुद्दा उठाया. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि तीन बार व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर बीमारियों पर काबू पाया गया.
UP Assembly Winter Session: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आज दूसरे दिन की शुरुआत होते ही विपक्ष ने डेंगू पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया. नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने सरकार को घेरते हुए कहा कि डेंगू से लोगों की लगातार मौतें हो रही हैं और लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है. डेंगू का प्रभावी ईलाज नहीं मिल पा रहा है. अखिलेश यादव ने डेंगू से हुई मृत लोगों की सूची भी सदन में देने की बात कही.
सरकार पर लगे तमाम डेंगू के आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने सदन में जवाब दिया. ब्रजेश पाठक ने कहा डेंगू पूरी तरह से काबू में है. हमें डेंगू सहित सभी बीमारियों की गंभीरता का अंदाजा है. स्वास्थ्य महकमा प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को उच्च कोटि की चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करा रहा है. साल 2017 से पहले अस्पतालों की जो हालत थी, विपक्ष को उसकी तुलना आज की तस्वीर से करनी चाहिए. आज का नया उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है.
डेंगू की रोकथाम के लिए @UPGovt ने प्रत्येक जिले में एलाइजा मशीन उपलब्ध कराई,सर्विलांस पोर्टल के माध्यम से प्रत्येक डेंगू के केस को दर्ज कर मॉनिटरिंग की जा रही, समाजवादी पार्टी के शासन में ब्लड सेपरेटर मशीन केवल बड़े जिलों में उपलब्ध होती थी, हमारी सरकार ने सभी जनपदों में ब्लड… pic.twitter.com/O3vfgDkcqq
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) November 29, 2023
अभियान चलाकर बीमारियों पर पाया काबू
ब्रजेश पाठक ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले किसी सरकार ने संचारी रोग अभियान को लेकर कोई कदम नहीं उठाया था. हमारी सरकार ने 13 विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर प्रदेश में साल भर में तीन बार व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर बीमारियों पर काबू पाया. विपक्ष को प्रदेश की भौगोलिक स्थिति, संचारी रोग अभियान, विकास कार्यों की कोई जानकारी नहीं है.
समाजवादी पार्टी के डीएनए में शोर मचाना
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि शोर मचाना और नियमों का उल्लंघन करना समाजवादी पार्टी के डीएनए में है. मच्छरजनित रोगों को पूरी तरह समाप्त करने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि वे खुद प्रतिदिन 3-4 अस्पतालों का निरीक्षण करते हैं. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके मंत्री पांच साल में पांच अस्पताल नहीं पहुंच सके थे. यह लोग जनता को गुमराह कर हथियार के बल पर शासन चलाते थे. आज बीजेपी शासनकाल में प्रदेश में कानून का राज स्थापित है. पिछली सरकार में सपा के लोग अस्पतालों और चिकिसकों से वसूली करते थे.
प्रत्येक जिले में लगाई एलाइजा मशीन
बृजेश पाठक ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि 'राजकुमार को ये होश नहीं कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है.' डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए हमने प्रत्येक जिले में एलाइजा मशीन उपलब्ध कराई. सर्विलांस पोर्टल के माध्यम से प्रत्येक डेंगू के केस को दर्ज कर मॉनिटरिंग की जा रही है. समाजवादी पार्टी के नेता अनर्गल प्रचार करके आम जनमानस के बीच अफवाहें फैलाने का काम करते हैं.
यह भी पढ़ेंः
शादी समारोह में केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को दूर से खड़े देखते रहे अखिलेश यादव, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल