'जब तक BJP है तब तक...', गुजरात में नौकरी के लिए उमड़ी भीड़ के वीडियो पर अखिलेश यादव का बड़ा दावा
Akhilesh Yadav News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी के गुजरात मॉडल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपनी नीतियों की वजह से युवाओं को बेरोजगारी में धकेल दिया है.
!['जब तक BJP है तब तक...', गुजरात में नौकरी के लिए उमड़ी भीड़ के वीडियो पर अखिलेश यादव का बड़ा दावा Akhilesh Yadav targets BJP by sharing viral video of crowd gathering for job in Gujarat 'जब तक BJP है तब तक...', गुजरात में नौकरी के लिए उमड़ी भीड़ के वीडियो पर अखिलेश यादव का बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/10/389e7125c109b83a6cfd4931ca1d1ef41720609351904487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akhilesh Yadav Latest News: गुजरात के भरूच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें नौकरी के युवाओं का हुजूम उमड़ पर. इंटरव्यू के लिए घुसने की कोशिश में युवाओं ने धक्का मुक्की की, जिसके बाद होटल की रेलिंग तक टूट गई. इस वीडियो को लेकर अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए गुजरात मॉडल को तंज कसा और कहा बीजेपी ने युवाओं को बेरोज़गारी के महासागर में धकेल दिया है.
सपा अध्यक्ष ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस घटना का वीडियो भी शेयर किया, जिसमें नौकरी के लिए युवाओं की इतनी भीड़ दिख रही है होटल के आगे लगी रेलिंग भी टेड़ी हो जाती है. लेकिन ये रेलिंग ज्यादा देर तक इस भार को झेल नहीं पाती और टूट जाती है, जिसके साथ कुछ युवा भी नीचे गिर जाते हैं.
सपा अध्यक्ष ने साधा निशाना
अखिलेश यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "ये है झूठे विकास के गुजरात मॉडल का सच … दस-बीस हज़ार रूपये के लिए आई कुछ रिक्तियों के लिए हज़ारों का जमावड़ा. भाजपा ने देश भर के युवाओं को अपनी नीतियों की वजह से बेरोज़गारी के महासागर में धकेल दिया है. यही वो युवा हैं जो भाजपा सरकार को हटाकर अपने भविष्य का रास्ता बनाएंगे क्योंकि जब तक भाजपा है तब तक कोई उम्मीद नहीं."
दरअसल गुजरात के अंकलेश्वर के लॉर्ड्स प्लाजा होटल में एक निजी कंपनी ने जॉब इंटरव्यू रखा था. ये इंटरव्यू सिर्फ़ दस पदों के लिए था. लेकिन, इसके लिए हज़ारों अभ्यार्थी इंटरव्यू देने पहुँच गए. इसके बाद होटल में घुसने के लिए युवाओं में जबरदस्त धक्का-मुक्की शुरू हो गई. जिसके बाद होटल के दरवाज़े के सामने लगी रेलिंग तक टूट कर गिर गई है.
इस वीडियो ने सबको हैरान करके रख दिया है. सोशल मीडिया यूज़र्स इसे देश में बढ़ती हुई बेरोज़गारी से जोड़कर कमेंट कर रहे हैं. उनका कहना है कि एक नौकरी के इंटरव्यू के लिए ये संघर्ष हैं नौकरी पाना कितना मुश्किल काम है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)