Kushagra Murder Case: कानपुर हत्याकांड के बाद अखिलेश यादव ने फिर योगी सरकार को घेरा, बोले- 'बुलडोजर के दिखावटी इस्तेमाल से...'
Kushagra Murder Case: कानपुर में कपड़ा व्यापारी के बेटे की हत्या कर दी गई. इस मामले में मृतक के चाचा ने कहा आरोपियों को फांसी नहीं हुई तो सरकार से विश्वास उठ जायेगा.अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना.
Akhilesh Yadav on CM Yogi Adityanath Government: कानपुर में कपड़ा व्यापारी के बेटे की अपहरण के हत्या मामले में मृतक के चाचा ने योगी सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया. चाचा सुमित कनोडिया ने यूपी सरकार से मांग की है कि, छोटी-छोटी चीजों में बुलडोजर चलवा दिया. ये तो बहुत बड़ा कांड है. निर्मम हत्या एक 16-17 साल के लड़के की गला घोंटकर की गई है. अगर बुलडोजर नहीं चला इसमें आरोपियों को फांसी नहीं हुई तो मेरा योगी सरकार से विश्वास उठ जाएगा.
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्ययक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर में कपड़ा व्यापारी के बेटे के अपहरण औऱ हत्या मामले में योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने मृतक के चाचा का वीडियो ट्विट करते हुए लिखा,'अपने किसी मासूम की जान जाने का दर्द परिवारवाले जानते हैं. बुलडोज़र के दिखावटी इस्तेमाल से भाजपा सरकार को राजनीतिक लाभ तो हो सकता है, लेकिन एक परिवार को उनका बच्चा वापस नहीं मिल सकता है. भाजपा की संवेदन-शून्यता ही उसके निरंतर पतन का कारण बन रही है.'
पुलिस ने क्या कहा
पुलिस का इस मामले में कहना है कि, कुशाग्र हत्या उसकी टीचर रचिता ने अपने बॉयफ्रेंड उसके दोस्त के साथ मिलकर की थी. इस बीच ऐसा कहा जा रहा है कुशाग्र का उसकी टीचर से कथित तौर पर अफेयर हो गया था. वहीं परिवार ने अफेयर के आरोपों को सिरे से नकार दिया है. हालांकि पुलिस इस मामले मृतक के मोबाइल जब्त कर जांच की जा रही है. चाचा का आरोप है टीचर ने बहुत पहले से हत्या की साजिश की थी.
ये है मामला
कानपुर में बड़े कपड़ा व्यापारी मनीष कनोडिया के बेटे कुशाग्रा कनोडिया की किडनैपिंग के बाद हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में ट्यूशन टीचर रचिता बॉयफ्रेंड प्रभात औऱ उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने फिरौती के लिए छात्र के अपहरण की साजिश रची थी, इसके बाद उसकी हत्या कर शव को घर में ही छुपा दिया और परिजनों से फिरौती की मांग की.
ये भी पढ़ें: UP Air Pollution: यूपी के कई शहरों की हवा हुई जहरीली, ग्रेटर नोएडा में 497 पार हुआ AQI, सांस लेना भी मुश्किल