वाराणसी में बारिश से सड़कों पर भरा पानी, अखिलेश यादव ने क्योटो का जिक्र कर कसा तंज
Varanasi Monsoon News: वाराणसी में भारी बारिश की वजह से जल जमाव की स्थिति देखी जा रही है. बारिश के बाद यहां सड़कों पर पानी भरा हुआ है. इसको लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव ने तंज कसा है.
Varanasi Weather News: यूपी के वाराणसी में रविवार (7 जुलाई) की सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. हर तरफ वाराणसी में सुबह से हो रही बारिश की वजह से पानी का जलजमाव ही नजर आ रहा है. काशी में जोरदार बारिश की वजह से सड़कों पर पानी लग गया है. भारी बारिश के बाद सड़कों पर लबालब पानी भर जाने से जगह-जगह जलभराव जैसा नजारा देखने को मिला. यूपी में हुए जोरदार बारिश ने वाराणसी के स्मार्ट सिटी होने के दावे को धुल दिया है तो वहीं सपा चीफ अखिलेश यादव ने जापान के शहर क्योटो का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा है.
पीएम मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज किए हैं. ऐसे में वाराणसी में हुई झमाझम बारिश में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र का हाल बुरा है. यहां बारिश के बाद सड़कें तालाब में तब्दी हो गई है. झमाझम बारिश की वजह से सड़कें डूब गए हैं. ऐसे में सपा चीफ अखिलेश यादव ने तंज करते हुए एक्स पर लिखा, ''यहाँ पर इतिहास इसी तरह हर बार दोहराता है. प्रधान संसदीय क्षेत्र में क्योटो डुबकी लगाता है.''
यहाँ पर इतिहास इसी तरह हर बार दोहराता है
प्रधान संसदीय क्षेत्र में क्योटो डुबकी लगाता है#काशी#Varanasi#बनारस pic.twitter.com/c3kmeOHjIG
">
तेज बारिश की वजह से वाराणसी में जलभराव
वाराणसी में सुबह से ही भारी बारिश जारी है, जिसके बाद वाराणसी के शहरी क्षेत्र शिवपुर, नदेसर, कैंटोनमेंट लहुराबीर सिगरा लंका क्षेत्र में इस बारिश से जल जमाव की स्थिति देखी जा रही है. सड़क पर पानी लगने की वजह से लोगों को आवागमन में दिक्कत आ रही है. जलभराव की वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी हुई है.
बाढ़ और जलजमाव को लेकर सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारी और नगर निकाय को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. अतिवृष्टि के कारण जल जमाव के खतरे बने हुए हैं. इसका तत्काल समाधान निकाला जाये. जिन क्षेत्रों में अतिवृष्टि के कारण या नेपाल से आने वाली नदियों में अत्यधिक पानी के कारण गांवों में पानी भर गया है, उन क्षेत्रों में मा. जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पीड़ित परिवारों को जिला प्रशासन सुरक्षित स्थानों एवं शिविरों में पुनस्थापित कर राहत का वितरण किया जाये.
सीएम योगी ने दिए अधिकारियों को निर्देश
सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ बचाव हेतु हर संभव प्रयास किये जायें. आकाशीय बिजली या अन्य प्राकृतिक आपदा से हुई जनहानि के मामलों में 24 घण्टे के अन्दर राहत राशि (मृत्यु की दशा में रुपये चार लाख अनुमन्य है) स्थानीय जनप्रतिनिधि के माध्यम से प्रभावित परिवार को वितरित की जाए.
ये भी पढ़ें: पहले रस्सी से दबाया गला फिर चेहरे को ईंट से कुचला, प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति को मार डाला