(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर एक तीर से मारे तीन निशाने, योगी सरकार पर कसा तंज
UP News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर कर आवारा पशुओं को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा और तंज कसते हुए डबल इंजन की सरकार को आड़े हाथों लिया.
UP Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते रहते हैं. इसी कड़ी में आज फिर सपा अध्यक्ष ने एक वीडियो शेयर कर बीजेपी पर जबरदस्त हमला किया है और एक तीर से तीन निशाने मारे हैं. अखिलेश यादव ने इस वीडियो के जरिए जहां डबल इंजन की सरकार और बीजेपी को लेकर तंज कसा तो वहीं आवारा पशुओं की समस्या पर सरकार को घेरने की कोशिश की है.
सपा अध्यक्ष ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर आवारा पशुओं को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा और तंज कसते हुए डबल इंजन की सरकार को आड़े हाथों लिया. अखिलेश यादव द्वारा शेयर किए गए इन नौ सैकेंड के वीडियो में दो सांड में बीच सड़क पर लड़ाई होते दिख रही है. वहीं पास सड़क से कई वाहन भी गुजरते हुए दिखाई देते हैं. इस दौरान कुछ लोग सांडों की इस लड़ाई से खुद को बचाते हुए दूर जाते दिखते हैं तो कुछ उन्हें भगाने की कोशिश कर रहे हैं. पास में उत्तर प्रदेश बस परिवहन की बस भी खड़ी हुई है.
अखिलेश यादव ने शेयर किया वीडियो
अखिलेश यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "डबल इंजन के राज में ‘डबल साँड’ की लड़ाई, जैसे भाजपाई खटपट खुलकर सड़क पर आई." दरअसल समाजवादी पार्टी लगातार आवारा पशुओं की समस्या को लेकर योगी सरकार पर हमला बोलती रही है. आवारा पशुओं की वजह से कई सड़क हादसे भी हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है तो कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. यही नहीं आवारा पशुओं की वजह से किसानों की फसलों को भी खासा नुकसान हो रहा है. आरोप है किसान रात-रातभर अपने खेतों की रखवाली ने लिए मजबूर है.
यूपी में आवारा पशुओं की समस्या कितनी बड़ी है इसे यूपी सरकार भी भली भांति जानती है, तभी तो यूपी विधानसभा चुनाव में खुद पीएम मोदी ने इसका जिक्र करते हुए कहा था जल्द ही इसका समाधान निकाला जाएगा, हालांकि अब तक इस पर कोई खास काम नहीं हो सका है. दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष के हमलों से बचने के लिए अब यूपी सरकार एक आवारा पशुओं के हमले में घायलों को मुआवजा देने की तैयारी की है.
ये भी पढ़ें- Kumar Vishwas: कुमार विश्वास को बीजेपी ने ऑफर की MLC सीट, मशहूर कवि ने इस वजह से किया इनकार