UP News: उत्तर प्रदेश में इस सप्ताह कई जिलों में बारिश हुई है, बारिश के कारण भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. वहीं दूसरी ओर शहरों में तेज बारिश के बाद जलजमाव की समस्या ने लोगों और आम जनजीवन को खास तौर पर प्रभावित किया है. वाराणसी (Varanasi) में भी बुधवार को बारिश के बाद जलजमाव को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने वर्तमान सरकार पर निशाना साधा है. 


सपा प्रमुख ने बारिश के बाद जमजमाव का एक वीडियो साझा किया है, वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर काफी पानी जमा हुआ है. उन्होंने ये वीडियो अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है. उन्होंने लिखा, "बारिश ने आते ही भाजपाई विकास का सच दिखा दिया, काशी को क्योटो बनाने चले थे लेकिन वेनिस बना दिया." वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश के बाद सड़क पर पानी लगा है और गाड़ियों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.



Chandrashekhar Azad को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, लिखा था- 'दिनदहाड़े चौराहे पर मारेंगे'


भीषण गर्मी से राहत
दरअसल, वाराणसी में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी. लेकिन बुधवार को भीषण गर्मी से राहत मिली और यहां अच्छी बारिश हुई है. बारिश के बाद कई जगहों पर सड़कों पर जमजमाव हो गया है. जलजमाव का कुछ वीडियो भी सामने आया है. इसका एक वीडियो सपा प्रमुख ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. 


बता दें कि यूपी में शुक्रवार को भी कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने बारिश की संभावना को देखते हुए 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग की मानें तो इन जिलों में बारिश के साथ ही तेज हवा चलने और वज्रपात होने की संभावना है. हालांकि बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. तापमान में दो से चार डिग्री तक की कमी आई है.