'भगवान श्रीकृष्ण ने गुजरात में...', अखिलेश यादव ने PM मोदी और अमित शाह पर कसा तंज
Akhilesh Yadav Firozabad Visit: अखिलेश यादव ने मंदिरों की खोज में कथित खुदाई पर बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, "खुदाई से कोई रास्ता नहीं निकलेगा, ये खोदने वाले भारत के सौहार्द को खोदेंगे.
Firozabad News Today: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार (22 दिसंबर) को फिरोजाबाद पहुंचे. फिरोजाबाद में उन्होंने मैनपुरी से सपा के पूर्व विधायक राजू यादव के घर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरा.
अखिलेश यादव ने संभल और अन्य स्थानों पर मंदिरों के मिलने को लेकर बीजेपी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि अगर फिरोजाबाद में भी खुदाई की जाए तो कुछ न कुछ जरूर मिलेगा. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के घरों पर खुदाई करवाई जाए तो वहां भी कुछ न कुछ निकल आएगा.
पीएम मोदी पर कसा तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर भी अखिलेश यादव निशाना साधने से नहीं चूके. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने गुजरात में अपने प्राण त्यागे थे और उनके प्राण त्यागने के बाद ही कलयुग की शुरुआत हुई थी. इस पर जब उनसे पूछा गया कि क्या वह यह बयान अमित शाह और नरेंद्र मोदी को लेकर दे रहे हैं तो अखिलेश यादव ने कहा,"आप खुद रिसर्च करके देख लीजिए."
'चुनाव आते ही ED सक्रिय'
राजधानी दिल्ली में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी ने जांच शुरू कर दी है. इस पर जब सपा प्रमुख से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही ईडी सक्रिय हो जाती है.
सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने संसद में हुई हालिया धक्का- मुक्की घटनाओं को लेकर कहा कि इस मुद्दे पर सभापति को सभी दलों को बुलाकर बातचीत करनी चाहिए. उन्होंने फर्रुखाबाद से बीजेपी विधायक पर निशाना साधते हुए कहा, "वह सर्टिफिकेट के सांसद हैं, लेकिन अगर वे बीमार हैं तो मैं उनके इलाज के लिए डॉक्टर भेजवा दूंगा वह भी मुफ्त में."
'पूरी BJP को मांगनी चाहिए माफी'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया संसद में दिए गए बयान पर अखिलेश यादव ने करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि बाबा साह डॉ भीमराव अंबेडकर ने हमें संविधान दिया. इसलिए बीजेपी को खासकर अमित शाह को, संविधान का सम्मान करते हुए माफी मांगनी चाहिए और उनके साथ-साथ पूरी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को माफी मांगनी चाहिए.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कई जगहों पर मंदिरों की खोज में कथित खुदाई पर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, "खुदाई से कोई रास्ता नहीं निकलेगा, ये खोदने वाले भारत के सौहार्द को खोदेंगे." अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी जानबूझकर किसान के मुद्दों से ध्यान भटका रही है, क्योंकि किसानों को उनकी आय दोगुनी करने का वादा झूठा साबित हुआ है.
'बीजेपी ने बढ़ाई बेरोजगारी'
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, "किसान आज भी कई तकलीफों और परेशानियों से जूझ रहा है." उन्होंने कहा कि खाद, डीएपी की कमी और फसलों की सही कीमत न मिलने के कारण किसान आज भी परेशान हैं. सरकार ये सभी इंतजाम करने में नाकाम रही है.
समाजवादी पार्टी सुप्रीमों अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने सिर्फ बेरोजगारी बढ़ाई है, हालात ये हैं कि ना यहां पर नौकरी है ना रोजगार है. उन्होंने कहा कि इन समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी खुदाई जैसे मुद्दों को हवा दे रही है.
सपा विधायक का किया बचाव
बाराबंकी से समाजवादी पार्टी विधायक सुरेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को आतंकवादी संगठन बताया था. इस पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि वह कुछ ज्यादा ही बोल गए हैं. उन्होंने कहा, "वह (सुरेश यादव) इसलिए कह गए हैं कि उनको लगा कि यह नफरत फैलाने वाला दल है और नफरत फैलाने वाले दल को आप क्या कहेंगे?"
ये भी पढ़ें: केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को दी RSS की शाखा में जाने की सलाह, राहुल गांधी पर भी कसा तंज