Uttar Pradesh: महाराष्ट्र में रविवार (2 जुलाई) को बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला, जब अजित पवार (Ajit Pawar) बागी तेवर अपनाते हुए एनसीपी के 40 से अधिक विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए. इस उलटफेर पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.
क्या कहा अखिलेश यादव ने?
यूपी के पूर्व सीएम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) प्रयोगशाला था, लेकिन अब यही खेल बीजेपी महाराष्ट्र में भी खेलने लगी है. बीजेपी मध्य प्रदेश के चुनावों में भी हारेगी और महाराष्ट्र के चुनावों में भी हारेगी. अखिलेश यादव ने कहा कि आज अजित पवार ने यह साबित कर दिया है की वह बीजेपी का मोहरा बन गए हैं. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो महाराष्ट्र में हो रहा है वह देश के लिए एक सबक है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव नसीहत करते हुए कहा कि आप संभल जाये और बीजेपी की देश में विभाजन की राजनीती में ना आएं.
'देश को सांप्रदायिकता की आग में डाला'
इस दौरान अखिलेश यादव ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के जरिये मुद्दों से भटाकाने आरोप लगाते हुए कहा कि आज रोजगार नहीं है और बीजेपी देश को दंगो में धकेलने के लिए यूसीसी जैसा कानून लाने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि यूसीसी के बजाय बीजेपी को देश में महंगाई और रोजगार के बारे में बात करनी चाहिए. अखिलेश यादव ने बीजेपी पर सांप्रदायिक होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने देश को बस सांप्रदायिकता के आग में डालने का काम किया है.
'अजित पवार के आने से BJP हुई मजबूत'
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अजित पवार का बीजेपी परिवार में स्वागत है. उन्होंने कहा कि अब मुझे लगता है कि बीजेपी महारष्ट्र में सभी लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने की स्थिति में है. अजित पवार का बीजेपी का हिस्सा बनने से महाराष्ट्र में बीजेपी अब और अधिक मजबूत हो गई है.
ये भी पढ़ें: Chandrashekhar Azad Attack: 'चंद्रशेखर आजाद के बयानों से नाराज थे आरोपी, अचानक बनाया था हमले का प्लान'- DIG