Akhilesh Yadav In Amethi: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के पक्ष में प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अमेठी में 'सिलेंडर' वाले लोग अब 'सरेंडर' कर रहे हैं. यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि जिन्होंने 13 रुपए किलो में चीनी नहीं दी है उसको अमेठी वाले वोट नहीं देने जा रहे हैं, वो हमेशा-हमेशा के लिए स्मृति हो जाएंगी.


अखिलेश ने कहा कि सबसे पहले मैं नंद बाबा के पवित्र स्थान को नमन करता हूं. हमें नंद बाबा से हमेशा आशीर्वाद मिलता रहा है. मुझे पूरा भरोसा है कि नंद बाबा और आपसे मिलने वाले आशीर्वाद से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे. 


'जो हाल में हमें धोखा दे के गया है....'
अखिलेश ने कहा कि एक और है जो हाल में हमें धोखा दे के गया है... सुना है जब से धोखा दिया है नई-नई गाड़ी आ गई है... धोखा देने वाले लोग एक गाड़ी में बैठ कर के फ्लैट देखने गए थे अंधेरी रात में.


लोकसभा की ये 13 सीटें जीतने के लिए BJP ने लगाया पूरा जोर, सीएम योगी के प्रचार के लिए लिखी चिट्ठी


सपा प्रमुख ने कहा कि 400 हटा दो बची 140 सीटेंं. जनता ने तय कर लिया है कि बीजेपी वालों को 140 सीटों के लिए भी तरसा देंगे. ये लोग संविधान बदलना चाहते हैं. ये  हमारे और आपके हक और अधिकार छीनना चाहते हैं. जो लोग संविधान बदलने निकले हैं, उन्हें बदलोगे कि नहीं. आप घबरा तो नही जाओगे? डर तो नहीं जाओगे? बूथ पर तो पहुंच जाओगे न?


उन्होंने कहा कि ये जानवर और पंछी को भी परेशान करते हैं. क्योटो (काशी) के सांसद जी ने कहा था कि खुला जानवर की समस्या का समाधान हो जाएगा. आज हालत ये है कि किसानों को अपने खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है. एक हमारे साथी ने सारस से दोस्ती कर ली थी. हम लोग समाजवादी लोग हैं. सारस से दोस्ती कर ली तो उसे पकड़कर ले गए. परेशान किया. इनको सजा देने का काम करना.