UP Assembly Session: अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज, कहा- मुख्यमंत्री अपने जिले में एक 'सांड सफारी' बना दें, एक ट्रिलियन डॉलर...
UP Assembly News: यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान बीजेपी पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि 'आपसे सांड संभाले नहीं जा रहे हैं, 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था कैसे बनाएंगे आप.'
UP Assembly Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले ही दिन से समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव राज्य सरकार को घेरते नजर आए हैं. इस बार वह सदन में उत्तर प्रदेश के ज्यादातर शहरों में आवारा घूम रहे जानवरों को लेकर सरकार पर निशाना साधते नजर आए. इससे पहले भी कई मौकों पर अखिलेश यादव ने आवारा पशुओं के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधने की कोशिश की है.
विधानसभा में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि 'यहां सदन में जितने माननीय सदस्य बैठें हैं. कोई यह नहीं कह सकता है कि उनके जिलों में सांड से वाहन की टक्कर नहीं हुई है. जिस हादसे से किसी की मौत नहीं हुई हो.' उन्होंने बीजेपी के इन्वेस्टमेंट मीट और 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की बात का जिक्र करते हुए निशाना साधते हुए कहा कि 'आपसे सांड़ संभाले नहीं जा रहे हैं, क्या 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाएगी बीजेपी. आप अपने ही ज़िले में एक सांड सफारी बना लो, किसने रोका है आपको.'
VIDEO | "Across Uttar Pradesh, there have been deaths due to bull attacks. They (BJP) talk about making $1 trillion economy but cannot control the bull menace," says Samajwadi Party leader @yadavakhilesh in UP Assembly.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 11, 2023
(Source: Third Party) pic.twitter.com/Jal6IUhENR
इसके साथ ही अखिलेश ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि उन्होंने पिछली बार भी प्रदेश में सांड के हमलों से मारे गए लोगों की लिस्ट मुख्यमंत्री को सौंपी थी. जिनकी किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं की गई है. बता दें कि लंबे समय से सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रदेश में लगातार बढ़ रहे आवारा पशुओं की संख्या और खास तौर पर सांड़ों के हमलों को लेकर राज्य सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करते नजर आए हैं.
VIDEO | "It was said that state will have $1 trillion dollar economy by 2027 but how's that possible without providing necessary support to the agriculture sector," says Samajwadi Party leader @yadavakhilesh in UP Assembly.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 11, 2023
(Source: Third Party) pic.twitter.com/Eu39S2wFZz
अखिलेश यादव ने विधानसभा में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा प्रदेश में किसानों की मदद किए बिना प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर कैसे बनाया जा सकता है. अखिलेश कहते हैं "ऐसा कहा गया था कि राज्य की अर्थव्यवस्था 2027 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी, लेकिन कृषि क्षेत्र को आवश्यक सहायता प्रदान किए बिना यह कैसे संभव है." अखिलेश ने विधानसभा में सीधे तौर पर बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि 'आज बीजेपी की पहचान नफरत, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई की बन गई है.'
यह भी पढ़ेंः