UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी पर बोलने से बचते दिखे. वाराणसी पहुंचे अखिलेश से जब पत्रकारों ने जयंत को लेकर सवाल किया तो वह इस मुद्दे पर कुछ स्पष्ट नहीं कहा. अखिलेश ने कहा कि मैं पहले इस पर अपनी बात रख चुका हूं. आगे हम इस पर बात करेंगे.


वहीं काशी मथुरा को लेकर अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री संविधान से बने उन्हें ऐसी कोई बात नहीं करनी चाहिए जो संविधान के खिलाफ हो, ऐसी बात उन्हें नहीं करनी चाहिए.  हम लोगों ने महाभारत पढ़ी है कौरवों की संख्या ज्यादा है. बीजेपी भी देश की सबसे बड़ी पार्टी.  कौरवों के पास सबसे बड़ी सेना लेकिन जीत उसी की होती है जो सच्चाई के साथ होता है. ज्ञानवापी मामले पर सपा प्रमुख  ने कहा कि बहुत से लोग बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान के अनुसार नहीं काम कर रहे हैं


सीएम के बयान पर अखिलेश ने कहा कि कौरव कौन है पांडव कौन है ये कैसी बात कर रहे है योगी जी. मुख्यमंत्री बता सकते है क्या की कौरव कौन है पांडव कौन है  जिसके साथ भगवान है उसकी जीत है 


सपा नेता ने महंगाई बेरोजगारी पर बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमारे पढ़े-लिखे नौजवानों को डिलीवरी बॉय बना दिया है.  कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन पर सपा प्रमुख ने कहा कि जीत हमारी प्राथमिकता है. हमारे साथी भी जीते हमें कोई तकलीफ नहीं है. 


अखिलेश यादव ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि 38 सीटों की गठबंधन वाले अपने साथियों कों 30 सीटें दे रहें हैं.