Akhilesh Yadav In Mirzapur: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिर्जापुर में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. तो वहीं मझवां में बीजेपी सांसद की मटन पार्टी में मचे बवाल पर तंज कसा. सपा अध्यक्ष ने कहा कि वैसे तो हमने कई तरह के युद्ध देखे हैं लेकिन, यहां पर तो टन युद्ध ही हो गया. उन्होंने कहा कि इनके बीच जो खींचतान मची है वो आपको भी देखने को मिल गई. 


अखिलेश यादव ने मझवां सीट पर पिछले दिनों बीजेपी सांसद विनोद बिंद की बकरा पार्टी में बोटी को लेकर मचे हंगामे पर निशाना साधते हुए कहा कि वैसे तो बहुत सारी चीजें लोकप्रिय हो जाती है लेकिन उनका कारण नहीं पता चला, आपकी विधानसभा की भी एक घटना बहुत लोकप्रिय हो गई. मुझे बता नहीं था कि यहां पर मटन युद्ध भी हुआ है. 


सपा अध्यक्ष ने मटन युद्ध को लेकर कसा तंज
सपा अध्यक्ष ने कहा कि वैसे तो हमने तरह-तरह के युद्ध देखे हैं. लेकिन, ये मटन युद्ध तो इतिहास में दर्ज हो गया. ये जो मटन युद्ध हुआ है. ये जो खींचातान मची है..ये तो आपको देखने को मिल गई. नहीं दिल्ली और यूपी के इंजन तो पहले से ही एक-दूसरे को टक्कर मार रहे थे. यही नहीं अब तो इनके नारे भी टक्कर मार रहे हैं. हमारे जो मुख्यमंत्री हैं वो समाजवादियों से डरे हुए हैं. ऐसा नहीं होता तो एक संत की भाषा ऐसी नहीं होती. 



बीजेपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कि जब उन्हें पता लग गया कि जनता उनका साथ नहीं दे रही है तो उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों आगे कर दिया. लेकिन अधिकारियों को भी पता है कि भारतीय जनता पार्टी अब बचने वाली थी. उन्होंने कहा कि एनडीए वाले लोग नकारात्मक हैं इनकी शुरुआत ही एन से होती है यानी नेगेटिव. ये केवल आपके और हमारे लिए ही नकारात्मक नहीं है बल्कि दलित, पिछड़े, आदिवासी और अल्पसंख्यक सभी के लिए नेगेटिव हैं. 


बता दें कि पिछले दिनों भदोही से बीजेपी सांसद विनोद बिंद ने मझवां सीट पर बकरे की दावत दी थी. जिसमें बोटी नहीं परोसने पर बवाल मच गया था. खाने की थाली में सिर्फ रसा परोसने पर एक शख्स ने खाना परोस रहे व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद जमकर बाल्टी और बर्तनों के साथ दो पक्षों में मारपीट देखने को मिली थी. 


UP Ka Mausam: यूपी में ठंड बढ़ने के साथ जहरीली हुई हवा, इन जिलों में 400 के पार पहुंचा AQI लेवल, जानें- अपडेट