Azam Khan News: आजम खान के करीबियों को MLC बनाने का ऑफर दे सकते हैं अखिलेश यादव, नाराजगी दूर करने की होगी कोशिश
समजावादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज दिल्ली में आजम खान से मुलाकात करेंगे. आजम खान दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं.
UP News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बुधवार को दिल्ली जाकर आजम खान (Azam Khan) से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात ऐसे वक्त में होने वाली है जब ऐसी अटकलें थीं कि आजम यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश से नाराज चल रहे हैं. वहीं, सूत्र बताते हैं कि अखिलेश, आजम के करीबियों को एमएलसी बनाने का ऑफर दे सकते हैं. बता दें कि 27 महीने तक जेल में रहने के बाद आजम इन दिनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) में भर्ती हैं. उन्होंने 29 मई को सीने में दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रामपुर सीट पर होगी चर्चा
सूत्रों के मुताबिक अखिलेश आज दोपहर 12 बजे के आसपास आजम से अस्पताल में मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में रामपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी को लेकर भी चर्चा हो सकती है. उल्लेखनीय है कि आजम खान के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद से यह सीट खाली हो गई थी जिस पर 23 जून को उपचुनाव होना है. इस सीट के लिए 10 जून को नामांकन भरा जाएगा. ऐसे में उम्मीदवार के नाम पर फैसला करने के लिए अखिलेश के पास अब महज 9 दिन ही हैं.
वहीं, बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव, आजम को मनाने के लिए उनके किसी एक या दो करीबियों को एमएलसी बनाने ऑफर दे सकते हैं. इस मुलाकात में हाल ही में सपा के समर्थन से राज्यसभा सीट के लिए पर्चा भरने वाले कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल और आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम भी मौजूद रहेंगे.
UP Petrol-Diesel Price Today: यूपी के तमाम बड़े शहरों में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल की क्या है कीमत?
सिब्बल मिटा रहे दोनों की दूरियां
आजम खान 20 मई को सीतापुर जेल से रिहा हुए हैं. उनकी रिहाई के बाद अखिलेश के चाचा शिवपाल तो उनसे मिलने आए लेकिन लगभग दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी अखिलेश ने अब तक उनसे मुलाकात कर हालचाल नहीं जाना है. बताया जा रहा है कि आजम इसी बात से नाराज हैं. हालांकि, आजम का केस लड़ रहे कपिल सिब्बल दोनों के बीच सुलह कराने का प्रयास कर रहे हैं. माना जा रहा है कि इसी प्रयास के तहत अब मुलाकात होने जा रही है.
ये भी पढ़ें -
Noida में पति के साथ रह रही अमेरिकी महिला की मौत, सेप्टिक शॉक के कारण गई जान