Article 370 scrapped जब अखिलेश यादव ने सदन में सुनाई बैंगन की कहानी
सपा सांसद अखिलेश यादव लोकसभा में जमकर बोले। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुये दिलचस्प तरीके से बैंगन की सब्जी की कहानी सुनाई। वे जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व सांसद अखिलेश यादव ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर चर्चा के दौरान सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस फैसले से कुछ ही घंटे पहले राज्यपाल कह रहे थे कि उन्हें कुछ नहीं पता और बाद में क्या हुआ यह देश के सामने हैं। सदन में चर्चा के दौरान अखिलेश के तेवर काफी तल्ख नजर आये। उन्होंने कहा कि ऐसा एकतरफा फैसला सही नहीं है। अपनी बात को समझाने के लिये सपा सांसद ने बैंगन से जुड़ी एक कहानी भी सुनाई।
बैंगन की कहानी और सरकार पर निशाना
अखिलेश ने कहा कि एक बार एक राजा के यहां बैंगन की सब्जी बनी और राजा ने कहा देखो सब्जी कितनी अच्छी बनी है। उनके इतना कहने पर उनके सभी मंत्री भी कहने लगे कि हां सब्जी अच्छी बनी है, ऐसी सब्जी बन ही नहीं सकती। इस बीच राजा ने अपने सलाहकार बीरबल को बुलाया और कहा कि बताओ बैंगन की सब्जी कैसी बनी है। तब बीरबल बोले कि, इससे बेहतर बैंगन की सब्जी नहीं हो सकती है ये सब्जियों का राजा है क्योंकि इसके सर पर पर ताज है। इस बीच अगले दिन राजा बीमार पड़ गये। राजा को देखने बीरबल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि राजा के पास हकीम और उनके मंत्री बैठे हुये हैं। राजा ने जब बीरबल को देखा तो उन्होंने कहा कि, तुम कह रहे थे बैंगन सब्जियों का राजा है, सब्जी बहुत अच्छी है और आज तुम इसकी बुराई कर रहे हो। आखिर ऐसा क्यों। तब बीरबल ने सिर झुकाकर कहा कि मैं राजा की नौकरी करता हूं, बैंगन की नहीं। राजा को जो अच्छा लगेगा उसे अच्छा कहूंगा, जो उन्हें खराब लगेगा उसे खराब कहूंगा। इस कहानी के बाद अखिलेश ने कहा कि राज्यपाल ने वही किया जो सरकार चाहती थी।