Ayodhya Ram Path News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में रामपथ से लाइट चोरी होने के दावों पर टिप्पणी की है.  कन्नौज सांसद ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि उप्र-अयोध्या में चोरों ने की क़ानून-व्यवस्था की बत्ती गुल. इसीलिए जनता तो पहले ही कह रही थी, बिन बिजली के खड़ा है खंभा. भाजपा सरकार, मतलब अंधेर नगरी सब तरफ़ अंधकार. अयोध्या कहे आज का. नहीं चाहिए भाजपा. 


अयोध्या में हाई सिक्योरिटी क्षेत्र में स्थित भक्ति पथ और राम पथ पर लगाए गए 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य के 3,800 बैंबू और 36 प्रोजेक्टर लाइट कथित तौर पर चोरी हो गए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. रामपथ पर 6,400 बांस की लाइटें और भक्ति पथ पर 96 प्रोजेक्टर लाइटें लगाई गई थीं. 19 मार्च तक सभी लाइटें वहां थीं, लेकिन 9 मई को निरीक्षण के बाद पाया गया कि कुछ लाइटें गायब थीं. 


9 अगस्त को हुई शिकायत
उन्होंने मंगलवार को कहा कि फर्म - यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स - के एक प्रतिनिधि की 9 अगस्त को एक शिकायत के बाद राम जन्मभूमि पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसने अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा दिए गए एक अनुबंध के तहत लाइटें स्थापित की थीं. 






फर्म के प्रतिनिधि शेखर शर्मा ने शिकायत में कहा कि अब तक लगभग 3,800 बांस की लाइटें और 36 प्रोजेक्टर लाइटें कुछ अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ली गई हैं. एफआईआर के अनुसार, फर्म को मई में चोरी की जानकारी हुई, लेकिन उसने 9 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कहा कि मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है.


अयोध्या में रामपथ पर चोरी हुई लाइट्स पर नई कहानी! क्या दर्ज की गई झूठी शिकायत?