Akhilesh Yadav on UP Roadways Bus: उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की बसों की हालत अक्सर खराब मिलती है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी जमकर वायरल होती है. इसी बीच यूपी रोडवेज बसों की खराब हालत एक बार फिर से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने ट्विटर पर ट्वीट पर लिखा 'खटारा सरकार की खटारा बस'. वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, ' जैसी सरकार, वैसे ही बस. सौजन्य से, उत्तमप्रदेश सरकार.'


समाजवादी पार्टी ने भी अपने ट्वीटर हैंडल पर बस की तस्वीर शेयर की है. उन्होंने लिखा, 'ये है यूपी की गड्ढा युक्त सड़क, सड़क पर चलती खटारा बस. यूपी की योगी जी शासित भाजपा सरकार कर रही है जनता की जान के साथ खिलवाड़ , जनता टैक्स भरती है ,भाजपा सरकार टैक्स के पैसे का भ्रष्टाचार करके अपनी जेबें भरती है. जनता पूरा टिकट भी दे और खटारा सरकारी बस में सफर भी करे.' 



हाल ही में रोडवेज बस में लगी थी आग


बता दें कि हाल ही में यूपी के बांदा (Banda) में बबेरू (Baberu) जा रही रोडवेज बस (Roadways Bus) में अचानक आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. घटना के समय बस में करीब 30 यात्री मौजूद थे लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ के चलते सभी यात्री बाल-बाल बच गए. बस में सवार यात्रियों का आरोप है कि बस की हालत जर्जर होने की वजह से बस में अचानक आग लग गई जिसके चलते यह हादसा हुआ.


ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा


बांदा डिपो की यह बस मुख्यालय से सवारियों को लेकर बबेरू कस्बे जा रही थी. देहात कोतवाली क्षेत्र के जौरही गांव के नजदीक अचानक बस में आग लग गई. जिस समय बस में आग लगी उस समय बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि बस के इंजन में आई किसी खराबी के चलते अचानक आग लग गई थी लेकिन बस के ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते ही बस को रोक दिया और सारे यात्रियों को बस से बाहर निकाल दिया.