Mallikarjun Kharge Birthday: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इन दिनों देश में जबरदस्त सियासत देखने को मिल रही है. बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए तमाम विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं और अब 2024 की लड़ाई NDA वर्सेस 'INDIA' हो गई है. विपक्षी गठबंधन से जुड़े सभी 26 दल एकजुटता का दम भर रहे हैं, इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जन्मदिन की बधाई दी है. अखिलेश ने उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. 


अखिलेश यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के जन्मदिन पर बधाई देते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया और उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. अखिलेश यादव ने लिखा, 'कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी को जन्मदिन के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएँ. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और मंगलमय जीवन की कामना करते हैं.' 



बीजेपी को हटाने के लिए एकजुट हुए विपक्षी दल


आपको बता दें कि विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर अब तक दो बार बैठक हो चुकी हैं. पहली बैठक पटना में हुई थी, इसके बाद दूसरी बैठक कर्नाटक के बेंगलुरू में बुलाई गई थी. इस बैठक में विपक्ष के 26 दलों ने हिस्सा लिया था. बैठक में नए गठबंधन का नाम भी तय कर लिया गया है. विरोधी दलों ने इस गठबंधन को 'INDIA' नाम दिया है. जिसका फुल फॉर्म है 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्ल्युसिव एलायंस' यानि भारतीय राष्ट्रीय विकासवादी समावेशी गठबंधन. वहीं दूसरी तरफ विरोधी दलों को जवाब देने के लिए बीजेपी ने भी उसी दिन शाम को एनडीए की बैठक बुलाई थी, जिसमें 38 दलों ने हिस्सा लिया. 


विपक्षी दलों के गठबंधन के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में जीत का दावा कर रहे हैं. उनका कहना है कि विपक्षी दलों के साथ देश का दो तिहाई बहुमत उनके साथ है. यहीं नहीं सपा अध्यक्ष का कहना है कि इस बार यूपी में वो सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेंगे. सपा और कांग्रेस पहले भी साल 2017 में साथ आ चुके हैं. हालांकि तब ये गठबंधन फ्लॉप हो गया था.  


Gyanvapi Masjid Case:  ज्ञानवापी मस्जिद के वैज्ञानिक सर्वे पर आज वाराणसी कोर्ट सुनाएगी फैसला, सभी पक्षों की बहस पूरी