Noida Journalist Harassment: नोएडा में सरेआम महिला पत्रकार से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने महिला के साथ हुए छेड़छाड़ को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. महिला सुरक्षा के दावों पर सवाल भी खड़े किए है. दरअसल यह पूरा मामला नोएडा के सेक्टर 18 DLF मॉल के पास है. यह नोएडा के सबसे वयस्त और सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ वाले इलाके का है. जहां कैब का इंतजार कर रही महिला से भद्दी टिप्पणी की गई. 


बाइक सवारों द्वारा महिला से उसके रेट पूछे गए. महिला पत्रकार द्वारा इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट भी किया गया था. पुलिस ने 24 घंटे में ही घटना का खुलासा करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक भी बरामद की है. 


क्या बोले एडिशनल एसपी मनीष कुमार
इस पूरे मामले को लेकर जब एडिशनल एसपी मनीष कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से मीडिया महिला कर्मी पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया था. इसकी सूचना मिलते ही पीड़िता से तत्काल संपर्क कर एफआईआर की गई था. आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम भी गठित कर दी थी. घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी के माध्यम से आरोपियों की पहचान कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.



अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर साधा निशाना
नोएडा में हुए महिला मीडियाकर्मी से अभद्र टिप्पणी मामले पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में लिखा कि भाजपा राज में उप्र के अंदर नारी के मान-सम्मान से खिलवाड़ अपवाद नहीं रहा है. सत्ता के साये में बैठे लोग सरेआम वीभत्स सवाल करके नारी को अपमानित कर रहे हैं. नोएडा में एक बार पुनः नारी की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य हुआ है. इससे कुछ दिनों पहले दिलवाए गए बयान में कितनी सच्चाई थी, ये बात पता चलती है. घोर निंदनीय! दबंग अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए.


ये भी पढ़ें: UP News: CM योगी आदित्यनाथ ने तोड़ा UP के मुख्यमंत्रियों का सालो पुराना रिकॉर्ड, इस मामले पर बने नंबर वन