Padma Awards 2023: पिता मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण मिलने पर अखिलेश बोले- 'यह महान विचारों का सम्मान'
UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण से सम्मानित किए जाने पर खुशी जाहिर की है और कहा कि यह महान विचारों का सम्मान है.
![Padma Awards 2023: पिता मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण मिलने पर अखिलेश बोले- 'यह महान विचारों का सम्मान' akhilesh yadav tweeted after receiving padma vibhushan on mulayam singh yadav behalf Padma Awards 2023: पिता मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण मिलने पर अखिलेश बोले- 'यह महान विचारों का सम्मान'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/0f7a0a4e9fdb4f09eac8447c392ed1ec1680709897216490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Padma Vibhushan to Mulayam Singh Yadav: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को मरणोपरान्त (Posthumously) पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. उनकी तरफ से यह सम्मान लेने उनके बेटे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) राष्ट्रपति भवन पहुंचे. उन्होंने पिता की ओर से सम्मान ग्रहण करने के बाद ट्वीट कर कहा कि महान व्यक्तियों का सम्मान वास्तव में उनके महान विचारों और काम का सम्मान होता है.
अखिलेश यादव ने ट्विटर पर सम्मान ग्रहण करती हुई अपनी तस्वीर शेयर की है. उन्होंने कैप्शन दिया, 'महान व्यक्तियों का सम्मान वस्तुतः उनके महान विचारों एवं कार्यों का सम्मान होता है. माननीय नेता जी के ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित होने पर हार्दिक नमन!' अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव बुधवार सुबह सम्मान समारोह में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे थे.
बता दें कि मुलायम सिंह यादव का पिछले साल अक्टूबर महीने में गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मुलायम सिंह मैनपुरी से सांसद थे और उनके निधन से यह सीट रिक्त हो गई थी जहां से उनकी बहू डिंपल यादव निर्वाचित होकर संसद पहुंची हैं.
सीएम योगी ने कहा, सदैव याद किए जाएंगे मुलायम
वहीं, समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राष्ट्रपति भवन में आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी का वीडियो शेयर किया है. इसमें कैप्शन दिया है, "ज़िंदा रहेंगे तेर ख्यालात मुलायम.नेताजी अमर रहें!' उधर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषणे सम्मान दिए जाने पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'माननीय राष्ट्रपति जी द्वारा आज पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी को 'पद्म विभूषण' (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया. समाज की मुख्यधारा से शोषितों, वंचितों और पिछड़ों को जोड़ने के लिए वे सदैव याद किए जाएंगे.' मुलायम सिंह यादव के अलावा कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा, मणिपुर में बीजेपी के अध्यक्ष थौनाओजम चौबा सिंह और त्रिपुरा के दिवंगत नेता नरेंद्र चंद्र देबबर्मा को भी पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: निकाय चुनाव से पहले वरुण गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र, कर दी ये बड़ी मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)