UP Politics: डिंपल यादव को लेकर पूछे सवाल को अखिलेश यादव ने घुमाया, संभल से जोड़ा, दिया ये जवाब
Akhilesh Yadav on Dimple Yadav: अखिलेश यादव ने डिंपल को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि उन्होंने जो भी कहा वो ठीक है जब सदन चलेगा तभी तो सारे मुद्दों पर चर्चा हो पाएगी.
Akhilesh Yadav on Dimple Yadav: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज सीट से सांसद अखिलेश यादव हाल ही में एक कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उनसे डिंपल यादव को लेकर एक सवाल किया गया था, जिसे सपा अध्यक्ष ने गोलमोल घुमा दिया और पूरी बात को पलटते हुए वो उस मुद्दे को संभल ले गए. सपा अध्यक्ष ने कहा सदन चलेगा तभी तो इन मुद्दों पर बहस होगी.
दरअसल संसद के शीतकालीन सत्र में अडानी और सोरोस के मुद्दे पर जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से सदन चल नहीं सका. सपा सांसद डिंपल यादव ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि हम न अडानी के मुद्दे पर और ना ही सोरोस के मुद्दे पर किसी के साथ है. हम चाहते हैं कि सदन चले. आज तक के ख़ास कार्यक्रम में जब अखिलेश यादव से ये सवाल किया गया तो सपा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने जो भी कहा वो एकदम ठीक कहा लेकिन इसके साथ ही उन्होंने इस सवाल को संभल से जोड़ दिया.
डिंपल यादव के सवाल पर क्या बोले अखिलेश?
हिन्दी टीवी चैनल आजतक पर एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा "उन्होंने (डिंपल यादव) जो कहा कि वो एकदम ठीक कहा. इसलिए भी क्योंकि सदन में ही तो बहस होगी इन मुद्दों पर भी, सदन चलता और सरकार को भी ये बहस स्वीकार करनी चाहिए थी. अगर सरकार से सब ये मांग कर रहे थे कि इन मुद्दों पर बहस होनी चाहिए..और हमारे से लिए प्राथमिकता पर संभल था, कोई कल्पना कर सकता है कि आज की परिस्थितियों में कि आप सर्वे के बहाने इतना माहौल खराब कर दें आप..ये दंगा नहीं था.
सपा अध्यक्ष ने कहा, ये प्रशासन की नाकामी थी जब इसकी जांच होगी और कोर्ट निर्णय लेगा तो आप पाएंगे कि दोषी अधिकारी निकलेंगे. ये अधिकारियों को कराया हुआ सबकुछ हैं. जो जानें गई हैं वो अधिकारियों की वजह से गईं हैं सरकार की वजह से गईं हैं. राहुल गांधी के द्वारा अडानी का मुद्दा उठाने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि "राहुल गांधी ने भी संभल जाने की कोशिश की लेकिन, इस सरकार ने उन्हें क्यों नहीं जाने दिया. पता नहीं ये सरकार कैसी है. अगर कोई राजनीतिक पार्टी वहां जाएंगे तो उनकी बात सुनकर उनका दुख दर्द बांटेंगे. हम कोई झगड़ा नहीं बढाएंगे, ये सरकार किसानों की बात भी नहीं सुनती वो भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.