Akhilesh Yadav Uncle Rajpal Yadav Passed Away: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल यादव का निधन हो गया है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव सैफई में होगा. ऐसे में पूरा यादव परिवार आज सैफई में एक साथ दिखाई देगा. अखिलेश यादव अभी लखनऊ में ही है. थोड़ी देर बाद वो परिवार के साथ सैफई रवाना होंगे, वहीं चाचा शिवपाल यादव भी परिवार के साथ सैफई होंगे.


अखिलेश यादव के चाचा राजपाल यादव के निधन के बाद पूरे सैफई में शौक पसर गया है. सुबह से ही घर पर लोगों का तांता लगा है. शुभचिंतक अपनी संवेदना प्रकट करने के लिए पहुंच रहे हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अभी लखनऊ में ही मौजूद हैं. थोड़ी देर बाद ही वो यहां से सैफई के लिए रवाना होंगे. उनके साथ डिंपल यादव भी सैफई जाएंगी. चाचा शिवपाल यादव भी लखनऊ में ही है. वो भी 11 बजे के बाद सैफई जाएंगे, उनके साथ बेटे आदित्य यादव भी सैफई पहुंचेंगे.  


राजपाल यादव लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गुरुवार तड़के 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को सैफई लाया गया. आज दोपहर के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया हैंडल के ज़रिए इसकी जानकारी दी है. 


समाजवादी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि
पार्टी की ओर से लिखे पोस्ट में कहा कि 'अत्यंत दुखद! श्रद्धेय नेताजी के अनुज श्री राजपाल यादव जी का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लंबे इलाज के बाद आज प्रात: निधन हो गया है. अंतिम संस्कार आज दोपहर के बाद सैफ़ई में किया जाएगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें, भावपूर्ण श्रद्धांजलि!'



राजपाल यादव मुलायम सिंह यादव के पांच भाईयों में चौथे नंबर पर थे. मुलायम सिंह उनसे बड़े थे और शिवपाल यादव उनसे छोटे हैं. राजपाल यादव ज़्यादातर राजनीति से दूर रहते थे और बहुत कम समय पर ही उनका कोई बयान मीडिया में सुनाई देता था. देश की सियासत में मुलायम सिंह यादव का कुनबा सबसे बड़ा माना जाता है. यादव परिवार के कई सदस्य राजनीति में एक्टिव हैं. राजपाल यादव की पत्नी प्रेमलता यादव भी राजनीति रही. उन्होंने 2005 में प्रेमलता ने राजनीति में कदम रखा था. वो यादव परिवार की पहली महिला थी जो राजनीति में आईं. 


वाराणसी के मदनपुरा में खुला सैकड़ों साल पुराने शिव मंदिर का ताला, इस दिन से शुरू होगी पूजा