बजट पेश कर रहीं वित्त मंत्री को अखिलेश के चाचा ने दी नसीहत, कहा- बेहतर होता कि...
Finance Minister निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश किया. इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने वित्त मंत्री को नसीहत दी है.

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार, 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया. बजट के दौरान उन्होंने कई जरूरी ऐलान किए. इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता और जसवंतनगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव ने वित्त मंत्री को नसीहत दी है.
अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल ने वित्त मंत्री के बजट भाषण पर नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- बेहतर होता कि वित्त मंत्री जी कुंभ के बजट के साथ ही वहां फैली अव्यवस्था और असंवेदनशीलता की भी चर्चा करतीं. महाकुंभ जैसे गौरवपूर्ण, भव्य और पवित्र आयोजन में आए श्रद्धालुओं के लिए असल जमीन पर प्रबंधन करने की जगह प्रदेश सरकार मीडिया प्रबंधन और झूठे प्रचार में लगी है.
बता दें सपा ने बजट पेश होने से पहले जमकर हंगामा किया और महाकुंभ पर चर्चा की मांग की. हालांकि स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि इसके लिए आपके समय मिलेगा.
Budget में मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, यूपी के लाखों किसानों की बल्ले-बल्ले, KCC की लिमिट बढ़ाई
वित्त मंत्री ने किए ये ऐलान
उधर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि सरकार पहली बार उद्यम शुरू करने वाली पांच लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों के लिए दो करोड़ रुपये का ऋण शुरू करेगी. वित्त मंत्री ने 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए यह भी कहा कि एसएमई और बड़े उद्योगों के लिए एक विनिर्माण मिशन स्थापित किया जाएगा. इसके अलावा सरकार श्रम-प्रधान क्षेत्रों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए सुविधाजनक उपाय करेगी. उन्होंने कहा कि ऋण गारंटी ‘कवर’ को दोगुना करके 20 करोड़ रुपये किया जाएगा तथा गारंटी शुल्क को घटाकर एक प्रतिशत किया जाएगा. मंत्री ने बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना करने की घोषणा भी की.
इसके अलावा वित्त मंत्री ने शनिवार को ‘प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना’ की घोषणा की. इसके तहत कम पैदावार, आधुनिक फसल गहनता और औसत से कम ऋण मानदंडों वाले 100 जिलों को शामिल किया जाएगा. वित्त मंत्री ने अपना लगातार आठवां बजट पेश करते हुए कहा कि इस योजना से 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

