यूपी विधानसभा सत्र से पहले अखिलेश यादव का बड़ा फैसला, बीजेपी की राह नहीं होगी आसान!
Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा के सत्र से पहले बीजेपी की मुश्किल बढ़ा दी है. अब यह देखना होगा कि सत्र में इसका क्या असर पड़ता है.

Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को अचानक तीन जगह पहुंचे और वहां के लोगों से बात की. अखिलेश ये अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है. यूपी विधानसभा सत्र के ठीक पहले सपा चीफ के इस कदम से यह संकेत मिल रहे हैं विपक्षी दल इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा. इसके अलावा बीजेपी के लिए भी यह सत्र आसान नहीं रहने वाला है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी पार्टी के कई विधायकों के साथ सोमवार शाम को पहले अचानक लखनऊ स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशिलिटी कैंसर इंस्टिट्यूट पहुंचे, जहां उन्होंने कई अधिकारियों और विभिन्न विभाग का जायजा लिया. हालांकि अखिलेश के पहुंचते ही निदेशक डॉ एमएलबी भट्ट कार्यालय छोड़कर चले गए. जिसके बाद अखिलेश यादव ने कुलसचिव डॉ शरद से बात की और विभिन्न विभागों के कामकाज की जानकारी दी.
अशोक सिद्धार्थ और आकाश आनंद पर फैसलों से मायावती ने एक तीर से साधे कई निशाने?
विधायकों के साथ अखिलेश यादव ने किया दौरा
सपा अध्यक्ष ने इस दौरान लखनऊ स्थित एक बड़ी डेयरी और HCL टेक्नोलॉजी के ऑफिस में भी गए और वहां पहुंचकर भी उन्होंने दोनों जगहों के कर्मचारियों से बात की और उनकी समस्याएं जानी. इस दौरान अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि कैंसर इंस्टिट्यूट, डेयरी, एचसीएल के साथ यूपी सरकार भेदभाव कर रही है. यहां के विकास के लिए पर्याप्त बजट नहीं दिया जा रहा.
समाजवादी पार्टी की ओर से अखिलेश यादव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. जिसमें वो कैंसर इंस्टीट्यूट के विभिन्न विभागों और अस्पताल में आए मरीजों से बात करते दिखाई दे रहे हैं. सपा ने इसे शेयर करते हुए लिखा- 'माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने लखनऊ में सपा विधायकों के साथ कैंसर इंस्टीट्यूट पहुंचकर वहां की मौजूदा स्थिति जानी एवं कर्मचारियों से वार्ता की.' सपा अध्यक्ष का ये दौरा इसलिए भी अहम हो जाता हैं क्योंकि मंगलवार से यूपी विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है, ऐसे में सपा ने पहले से ही सरकार पर हल्ला बोलने की तैयारी शुरू कर दी है.
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने लखनऊ में सपा विधायकों के साथ कैंसर इंस्टीट्यूट पहुंचकर वहां की मौजूदा स्थिति जानी एवं कर्मचारियों से वार्ता की। pic.twitter.com/ULsA5MHB8Q
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 17, 2025
आधुनिकता नयी सोच का परिणाम होती है। जो समय के साथ-साथ आगे बढ़ते हैं वही युग बदलते हैं। इसी सोच पर हमने आधुनिक मॉल सरकारी स्तर पर बनाकर आनेवाले माडर्न टाइम के साथ क़दमताल करके आगे क़दम बढ़ाया था जिससे कि प्रादेशिक हुनर को माडर्न शोरूम मिल सके और प्रदेश की इकॉनमी अपने बल पर विकसित… pic.twitter.com/FomLOTz8Fb
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 17, 2025
विभिन्न वर्गों के लोगों से की बात
इसके बाद अखिलेश यादव अपने विधायकों के साथ लखनऊ के प्लासियो मॉल में भी गए जहां लोगों से बात की है. अखिलेश ने इस दौरे को लेकर लिखा- 'आधुनिकता नयी सोच का परिणाम होती है. जो समय के साथ-साथ आगे बढ़ते हैं वही युग बदलते हैं. इसी सोच पर हमने आधुनिक मॉल सरकारी स्तर पर बनाकर आनेवाले माडर्न टाइम के साथ क़दमताल करके आगे क़दम बढ़ाया था जिससे कि प्रादेशिक हुनर को माडर्न शोरूम मिल सके और प्रदेश की इकॉनमी अपने बल पर विकसित हो सके. रूढ़िवादियों ने बाज़ार को ही बाज़ार में बेच दिया. यही सोच का अंतर है.
अखिलेश यादव ने इन तमाम मुद्दों को लेकर अपने विधायकों से बात की. सपा इन मुद्दों को अब यूपी विधानसभा के बजट सत्र में उठाने की तैयारी कर रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

