Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव दो दिन पहले अंबेडकर नगर के दौर पर गए थे, जहां से उनकी एक बेहद दिलचस्प तस्वीर सामने आई हैं. इस तस्वीर में वो अपने समर्थकों के साथ एक छोटी सी दुकान में खड़े नजर आ रहे हैं. उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसे शेयर किया है. जिसके साथ छोटे कारोबारियों को बढ़ावा देने का भी संदेश दिया. 


सपा अध्यक्ष ने शुक्रवार सुबह एक्स पर एक तस्वीर शेयर की. ये तस्वीर अंबेडकर नगर के अकबरपुर की है. इस तस्वीर में अखिलेश यादव एक रबड़ी की दुकान पर है और रबड़ी का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में सपा समर्थक भी दिखाई दे रहे हैं. अखिलेश ने यहां एक छोटी सी दुकान से रबड़ी खरीदी और उसका स्वाद लिया. दुकानदार भी अपनी दुकान पर अखिलेश यादव को देखकर हैरान हो गया. 


सपा अध्यक्ष ने शेयर की दिलचस्प तस्वीर
अखिलेश यादव ने रबड़ी की दुकान की ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- अच्छी रबड़ी, सच्ची रबडी! छोटे कारोबार से ही अर्थव्यवस्था बड़ी बनती है. अखिलेश यादव को अपनी दुकान पर देखकर रबड़ी विक्रेता भी काफी खुश दिखाई दे रहा है. सपा अध्यक्ष ने दुकानदार के साथ बात की और उससे हाथ भी मिलाया.



बता दें कि अखिलेश यादव गुरुवार को अंबेडकर नगर जिले के दौरान पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कटेहरी सीट पर सपा की हार को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये सीट सपा की जीती हुई थी. जिसमें भाजपा ने बेईमानी से जीता है. जब भाजपा को लगा कि वो ख़ुद चुनाव नहीं जीत पाएंगे तो अफसरों को आगे कर दिया. बीजेपी ने हमे चुनाव लड़ने की नई कोचिंग दी है. जब हमारी सरकार आएगी तो हम भी अफसरों को देखेंगे. इस चुनाव में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कम प्रशासन ने ज्यादा वोट डाला है. 


अखिलेश यादव ने इस दौरान एक बार फिर से दिल्ली और लखनऊ के बीच जंग का जिक्र किया, उन्होंने कहा कि ये उपचुनाव दिल्ली और लखनऊ के बीच की लड़ाई थी, जिसमें लखनऊ को दिखाना था कि हम चुनाव जीत गए. इसलिए संविधान और लोकतंत्र पर बड़ी चोट की गई है. 


संभल हिंसा को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, न्यायिक जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति गठित