UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं वैसे-वैसे ही तमाम राजनीतिक दलों के बीच घमासान भी बढ़ता जा रहा है. इन चुनावों में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ी टक्कर है, जिसके लिए दोनों दलों ने अपनी ताकत लगा रखी है. यही वजह है कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के लिए भी खास रणनीति तैयार की है. अखिलेश का ये मैसेज लेकर पार्टी उपाध्यक्ष किरणमय नंदा (Kiranmay Nanda) कोलकाता पहुंच गए हैं. वो आज शाम तक 'दीदी' से मुलाकात भी कर सकते हैं.
अखिलेश का संदेश लेकर पहुंचे किरणमय नंदा
यूपी में बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए अखिलेश यादव ने जान लगा रखी हैं. अखिलेश का संदेश लेकर कोलकाता पहुंचे सपा उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा कि उनकी पार्टी चाहती हैं कि यूपी चुनाव में सीएम ममता बनर्जी सपा के लिए चुनाव प्रचार करें. नंदा सोमवार को ही यूपी से लौटे हैं और वो 18 जनवरी शाम को इस सिलसिले में सीएम आवास पर मुख्यमंत्री से मुलाकात क सकते है. जहां वो अपनी बात उनके सामने रखेंगे.
दीदी से यूपी में प्रचार कराना चाहती है सपा
नंदा ने कहा कि ‘‘ममता बनर्जी ने बंगाल विधानसभा चुनाव में जिस तरह से भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ी, वह अभूतपूर्व थी. पूरे देश ने उस लड़ाई को देखा. समाजवादी पार्टी और हमारी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चाहते हैं कि वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हमारे लिए प्रचार करें. बनर्जी ने अखिलेश यादव से पहले कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो वह पार्टी के लिए प्रचार करेंगी.’’
ममता बनर्जी को बताया मजबूत नेता
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कोविड-19 पाबंदियों के कारण प्रचार अधिकांश डिजिटल तरीके से किया जा रहा है. ‘‘ममता बनर्जी एक मजबूत नेता हैं और जिस तरह से उन्होंने भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ी, वह पूरे विपक्ष के लिए एक सबक है. मैं यहां उनके साथ प्रचार के कार्यक्रम पर चर्चा करने के लिए हूं, मैं उनसे मंगलवार को मिलूंगा’’
ये भी पढ़ें
UP Weather Report: यूपी में 'कोल्ड डे' की वजह से छूट रही है कंपकंपी, जानें- कब तक मिलेगी राहत