UP Politics: बीजेपी सरकार को अखिलेश यादव ने इस वजह से दी चेतावनी, कहा- '...करेंगे आंदोलन'
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को बीजेपी (BJP) सरकार को सीधी चेतावनी देते हुए आंदोलन करने की बात कही है. ये चेतावनी सारस पक्षी के लापता होने पर दी है.
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बीते कुछ दिनों से बीजेपी (BJP) पर जमकर जुबानी हमला कर रहे हैं. अब उन्होंने बीजेपी सरकार को सीधे चेतावनी दी है. उन्होंने ये चेतावनी अमेठी (Amethi) के बहुचर्चित सारस के लापता होने पर दी है. इससे पहले बुधवार को भी अखिलेश यादव ने बीजेपी पर सरकार पर लखनऊ (Lucknow) में प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान जमकर निशाना साधा था.
अखिलेश यादव ने गुरुवार को चेतावनी देते हुए कहा, "उप्र वन-विभाग द्वारा अमेठी से ज़बरदस्ती ले जाकर रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार में छोड़ा गया ‘बहुचर्चित सारस’ अब लापता है. उप्र के राज्य-पक्षी के प्रति ऐसी सरकारी लापरवाही एक गंभीर विषय है. भाजपा सरकार तत्काल सारस खोजे, नहीं तो पूरी दुनिया के पक्षी-प्रेमी आंदोलन करेंगे. शर्मनाक."
उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री जी चाहें तो लापता सारस का कोई नामकरण भी कर दें लेकिन उसे ढूँढकर उसकी जान ज़रूर बचाएं. वो सारस भी पूरे उप्र को वैसे ही प्रिय है, जैसे मुख्यमंत्री जी को गोलू."
पीएम मोदी पर साधा निशाना
इससे पहले अखिलेश यादव ने लखनऊ में बुधवार को कहा कि अमेठी में एक व्यक्ति के साथ रह रहे सारस को वन विभाग द्वारा पक्षी विहार में भेजे जाने की घटना को लेकर सरकार पर बुधवार को निशाना साधा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अगर सरकार सारस छीन रही है तो उन लोगों से मोर भी छीन लेना चाहिये जो उसे दाना खिला रहे थे.
सपा प्रमुख ने कहा, "अगर सरकार सारस छीन रही है तो उनसे मोर भी छीन लेना चाहिए जो मोर को दाना खिला रहे थे. आरिफ ने जो सारस की सेवा की उसका परिणाम ये हुआ कि सारस इनका मित्र बन गया. मैं सबसे पहले समाजवादी पार्टी के नेता प्रमोद त्यागी जी का स्वागत करता हूं और उन्हें बधाई देता हूं. आप नेताजी के पुराने साथी और समाजवादी आंदोलन में हमेशा आगे रहे."
उन्होंने कहा, "इस प्रदेश की बर्बादी के जिम्मेदार मुख्यमंत्री हैं. ये किसानों के दुश्मन हैं. सदन में कहते हैं कि आलू खरीदेंगे बताओं कहां खरीदा? गोमती में नाले गिराए जा रहे हैं. मैं कहता हूं कि गोमती का मॉडल ही अंतोगत्वा आपको फॉलो करना पड़ेगा."