UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अखिलेश यादव का समर्थन करेंगी. इसको लेकर ममता बनर्जी आज लखनऊ पहुंच गई हैं. एयरपोर्ट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनका जोरदार स्वागत किया. तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वह 8 फरवरी को लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव और ममता बनर्जी एक दूसरे का अभिवादन करते भी नजर आए. इससे पहले ममता बनर्जी ने सपा प्रमुख को अपना समर्थन देने की बात कही थी.


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव को अपना समर्थन दिया है. उन्होंने कहा है कि वह चाहती हैं कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत हो. अगर लोग उनका समर्थन करते हैं, तो इस चुनाव में अखिलेश जी के जीतने की संभावना है. ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं वाराणसी भी जाऊंगी और शिव मंदिर में दीया जलाऊंगी. मैं जानती हूं वाराणसी PM का लोकसभा क्षेत्र है, लेकिन कोई भी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं. मैं चाहती हूं, UP चुनाव में सपा की जीत हो. पंजाब में हम आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.'



10 मार्च को आएंगे यूपी चुनाव के नतीजे


बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.


ये भी पढ़ें :-