UP By-Election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी का एलान कर दिया है. पार्टी ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) को मैनपुरी से अपना कैंडिडेट बनाया है. हालांकि काफी पहले डिंपल यादव (Dimple Yadav) राजनीति में एंट्री कर चुकी हैं.


डिंपल यादव यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी हैं. डिंपल यादव दो बार कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुकी हैं. डिंपल यादव पहली 2012 में कन्नौज सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज कर सांसद बनी थीं. इसके बाद 2014 की मोदी लहर में भी उन्होंने अपनी सीट बचाई और कन्नौज से दूसरी बार सांसद चुनी गईं. 


लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें बड़ा झटका लगा, तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि डिंपल यादव की ये दूसरी हार थी, इससे पहले 2009 में भी उन्होंने फिरोजाबाद से चुनाव लड़ा था. तब उन्हें कांग्रेस नेता राज बब्बर ने हराया था. लेकिन 2012 के लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव कन्नौज से निर्विरोध सांसद बनीं थीं.


UP By-Election 2022: सपा ने मैनपुरी उपचुनाव के लिए प्रत्याशी का किया एलान, जानिए किसे मिला टिकट


सपा के ट्वीट कर दी जानकारी
इस बार उपचुनाव में मैनपुरी सीट से अपने उम्मीदवार का एलान करते हुए सपा ने ट्वीट कर लिखा, "समाजवादी पार्टी द्वारा लोकसभा क्षेत्र मैनपुरी उपचुनाव - 2022 हेतु डिंपल यादव पूर्व सांसद को प्रत्याशी घोषित किया गया है." इस संबंध में पार्टी कार्यालय द्वारा जारी चिट्ठी भी जारी कर दी गई है. उसपर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का हस्ताक्षर है.


बता दें कि इस सीट पर 10 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं 17 नवंबर तक नामांकन होगा. जबकि 21 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. इसके बाद पांच दिसंबर को वोटिंग और आठ दिसंबर को कोउंटिंग होगी. मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.