UP Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के परिणामों की तस्वीर अब धीरे-धीरे साफ हो रही है. इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव दिल्ली जाएंगे. दरअसल, कल दिल्ली में इंडिया अलायंस की बैठक होनी है. अखिलेश दिल्ली की बैठक में शामिल होंगे. दावा है कि यादव चंद्रबाबू नायडू से भी मिलेंगे. अखिलेश यादव पर नीतीश कुमार को भी साधने की जिम्मेदारी है.
दरअसल, देश में वोटों की काउंटिंग जारी है. एनडीए को इंडिया गठबंधन जोरदार टक्कर दे रहा है. जिसे देखते हुए अखिलेश यादव दिल्ली जाएंगे. दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई है. जिसे चुनाव के बाद सरकार बनाने को लेकर रणनीति तैयार की जाएगा.
दिल्ली में होगी इंडिया अलायंस की बैठक
इस खास बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीआरएस नेता केसीआर शामिल नहीं हो रहे हैं. ऐसे में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक खास जिम्मेदारी दी गई है. एग्जिट पोल के नतीजों के बाद जिस तरह से आज इंडिया गठबंधन के हक में फैसले आए उसके बाद इंडिया गठबंधन के हौसले बुलंद हैं. विपक्षी दलों को भरोसा है कि इस बार केंद्र में वो सरकार बनाने के स्थिति में हैं.
आगे की रणनीति पर होगी चर्चा!
माना जा रहा है कि दिल्ली में होने वाली बैठक में इसी को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती है. देश में 543 में से 542 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है और नतीजे भी आ रहे हैं. शाम आठ बजे तक रुझानों में एनडीए को 292 सीट से साथ आगे है तो वहीं इंडिया गठबंधन 233 सीटों के साथ आगे हैं. तो वहीं यूपी की बात करें तो यूपी की 80 सीटों पर भी वोटों की गिनती जारी है. धीरे-धीरे नतीजे भी आ रहे हैं. यूपी में एनडीए 36 सीट पर आगे है तो इंडिया गठबंधन 44 सीटों से आगे है.