Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में पूरी तरह उतर चुकी है. सपा के 16 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के बाद अखिलेश यादव ने दूसरी सीटों को लेकर भी मंथन शुरू कर दिया है. सपा ने नरेश उत्तम पटेल को मिर्जापुर का प्रभारी घोषित कर दिया है. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं किअगर गठबंधन में ये सीट सपा के खाते में आती है तो नरेश उत्तम पटेल को यहां से टिकट मिल सकता है. 


मिर्जापुर सीट से अभी केंद्रीय मंत्री और अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल सांसद हैं. अखिलेश यादव ने नरेश उत्तम पटेल को मिर्जापुर में चुनाव प्रभारी बनाया है. मिर्ज़ापुर सीट कुर्मी बहुल सीट हैं. यहां बड़ी संख्या में कुर्मी मतदाता हैं. अनुप्रिया पटेल भी कुर्मी समाज से हैं ऐसे में अखिलेश यादव भी कुर्मी समाज से ही आने वाले नरेश उत्तम पटेल पर दांव लगा सकती है. मिर्ज़ापुर की जिम्मेदारी मिलने के बाद नरेश उत्तम भी तैयारी में जुट गए हैं. 


मिर्ज़ापुर से चुनाव लड़ सकते हैं नरेश उत्तम पटेल
मिर्जापुर सीट पर पहली बार 1957 में लोकसभा चुनाव हुआ था. उसके बाद यहां पांच बार कांग्रेस पार्टी के नेता चुनाव जीते तो वहीं चार बार समाजवादी पार्टी के खाते में यह सीट रही है. बसपा भी इस सीट से दो बार चुनाव जीत चुकी है. साल 2014 से इस सीट पर एनडीए का क़ब्ज़ा रहा है. इस सीट से अपना दल सोनेलाल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल सांसद हैं. ऐसे में अगर नरेश उत्तम पटेल के नाम पर मुहर लगती है तो उनका मुक़ाबला अनुप्रिया पटेल से हो सकता है. साल 1996 और 1999 में समाजवादी पार्टी से फूलन देवी भी ही से सांसद बनी थीं. 


अनुप्रिया पटेल को साल 2019 में 5,91,564 वोट मिले थे, जबकि सपा दूसरे नंबर पर रही थी, सपा के रामचरित्र निषाद को यहां 3,59,556 वोट मिले थे. मिर्जापुर लोकसभा की कुल आबादी लगभग 25 लाख है जिसमें लगभग 13 लाख के करीब में पुरुष है और 12 लाख के करीब में महिलाएं हैं. यह सीट कुर्मी बाहुल्य सीट मानी जाती है इसी कारण अखिलेश यादव यहां से अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और कुर्मी नेता नरेश उत्तम पटेल को यहां से चुनाव लड़वाना चाहते हैं.


सपा को तगड़ा झटका! अखिलेश यादव के करीबी ने छोड़ी पार्टी, इस वजह से थे नाराज