UP Politics: सपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आज, अखिलेश देंगे जीत का मंत्र, 2024 का मसौदा करेंगे तैयार
Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत प्रमुख पदाधिकारी इस बैठक में हिस्सा लेंगे. मीटिंग में लोकसभा चुनाव, जातीय जनगणना और पीडीए समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
Samajwadi Party Meeting News: लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी की नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी की आज यानी बुधवार (1 नवंबर) को लखनऊ में बैठक होगी. इस बैठक में लोकसभा चुनाव, पीडीए की रणनीति और इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन जैसे सभी मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सपा ने बीजेपी की नीतियों के खिलाफ हमले तेज करने का फैसला किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत प्रमुख पदाधिकारी इस नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में जातीय जनगणना और पीडीए रणनीति के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे. इसमें 300 से ज्यादा पदाधिकारी हिस्सा लेंगे.
अखिलेश पीडीए को दे रहे धार
विपक्ष के इंडिया गठबंधन का हिस्सा अखिलेश यादव अपने पीडीए के फॉर्मूले को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. बीते सोमवार को ही उन्होंने लखनऊ में पार्टी की साइकिल यात्रा में भी हिस्सा लिया था जिसे पीडीए यात्रा भी कहा जा रहा है. इस यात्रा के दौरान अखिलेश यादव ने पीडीए की नई फुल फॉर्म भी बताई थी.
अगड़ा को लेकर दिया बड़ा बयान
अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा था कि उनकी पार्टी के ‘पीडीए’ (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) में आधी आबादी (महिलाएं), अगड़े और आदिवासी सहित हर कोई शामिल है. ए का मतलब अगड़ा भी है. उन्होंने कहा कि लखनऊ पहुंची उनकी पार्टी की पीडीए यात्रा पिछले कुछ दिनों से इस पूरे राज्य में 5000 किलोमीटर की दूरी पहले ही तय कर चुकी है. यह यात्रा 22 नवंबर को सैफई में संपन्न होगी.
बीजेपी पर निशाना
उन्होंने कहा था कि सपा उन सभी दलों को साथ लेकर आगे बढ़ेगी जो उसके साथ हैं और जनता 2024 के चुनाव में बीजेपी का सफाया कर देगी. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि बीजेपी दलित आदर्श डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को खत्म करना चाहती है.
ये भी पढ़ें-