UP Politics: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A.) के परचम तले साथ आए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन टूटता हुआ नजर आ रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव आज रायबरेली में राहुल की यात्रा में शामिल नहीं होंगे. दीगर है कि सोमवार को भी सूत्रों ने जानकारी दी थी कि अगर कांग्रेस ने 17 सीटों के प्रस्ताव पर कोई फैसला नहीं किया तो वह राहुल की यात्रा में शामिल नहीं होंगे.
सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा था कि कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिए जाने तक उनकी पार्टी राहुल गांधी की न्याय यात्रा में हिस्सा नहीं लेगी. गांधी की अगुवाई में यह यात्रा सोमवार को अमेठी से गुजरी जिसके बाद वह रायबरेली में गई. समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने पूर्व में कहा था कि वह रायबरेली में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे.
कांग्रेस और अधिक सीट मांग रही
सपा ने कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में 11 सीट की पेशकश की है, जबकि कांग्रेस और अधिक सीट मांग रही है.
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने पूर्व में कहा था कि उनकी पार्टी को करीब दो दर्जन सीट दी जानी चाहिए जहां से वर्ष 2009 के लोकसभा चुनावों में उसने जीत हासिल की थी.
सपा और कांग्रेस विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में साझीदार हैं. सपा सूत्रों ने कहा कि उनकी पार्टी ने कांग्रेस को अब 11 से बढ़ाकर 17 लोकसभा सीट की पेशकश कर दी है. सपा ने पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के मंगलवार को रायबरेली में न्याय यात्रा में शामिल होने से पहले 15 सीट पर कांग्रेस की सहमति मांगी है.
कांग्रेस ने पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में एकमात्र रायबरेली की सीट पर जीत दर्ज की थी. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीट हैं. (एजेंसी इनपुट के साथ)