Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव पर बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से सामने आई है. यहां समाजवादी पार्टी ने तय कर लिया है कि पार्टी हरियाणा चुनाव वाली गलती नहीं दोहराएगी. दरअसल, हरियाणा में सपा ने एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ा था. तब अखिलेश ने कहा था कि बात सीट की नहीं बल्कि बीजेपी को हराने की है. अब सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव की पार्टी महाराष्ट्र में हरियाणा की गलती नहीं दोहराएगी. सपा महाराष्ट्र में किसी भी क़ीमत पर चुनाव लड़ेगी.


सूत्रों के अनुसार अगर MVA से समझौता होगा तो अखिलेश यादव कम से कम छः से लेकर आठ सीट पर मान जायेंगे. अगर समझौता नहीं हुआ तो 12 सीटों पर लड़ेंगे.


सूत्रों की मानें तो समजवादी पार्टी का मानना है की हरियाणा में चुनाव ना लड़कर उससे गलती हुई है. समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारी कर रखी है और वह पीछे हटने को तैयार नहीं है. सूत्रों की मानें तो अखिलेश का संदेश अबू आजमी ने उद्धव ठाकरे और शरद पवार तक पहुंचा दिया है


अखिलेश ने कही थी ये बात!
सूत्रों के मुताबिक जम्मू और कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण के दौरान हुई मुलाकात में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी अखिलेश ने समाजवादी पार्टी की इच्छा से अवगत करा दिया है.


यूपी में फंस गया BJP का गेम? सभी बड़े नेता दिल्ली तलब, सहयोगी दल नाराज!


महाराष्ट्र में आगामी चुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बड़ा बयान दिया था. बीते दिनों उन्होंने कहाथा कि उनकी पार्टी को महाविकास अघाड़ी से सम्मानजनक सीटें चाहिए. अखिलेश ने स्पष्ट किया था कि उन्होंने महाराष्ट्र में 12 सीटों की मांग की है. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि हरियाणा में हुई गलतियों को दोहराने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. उनका यह बयान इस बात का संकेत है कि समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र में अपनी राजनीतिक स्थिति को मजबूत करना चाहती है. अखिलेश यादव की यह मांग महाविकास अघाड़ी के साथ उनकी पार्टी के संबंधों को और भी महत्वपूर्ण बनाती है. इस बयान से चुनावी राजनीति में हलचल मचने की संभावना है, और सभी की नजरें इस पर टिकी रहेंगी.