Bharat Jodo Nyay Yatra In UP: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में रायबरेली में शामिल होंगे. सपा प्रमुख ने यह जानकारी बुधवार को पत्रकारों को दी. इससे पहले सपा ने मंगलवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी थी कि अखिलेश अमेठी या रायबरेली में भारत जोड़ो यात्रा में शामि लहो सकते हैं. 


कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि चूंकि लखनऊ के सबसे करीब रायबरेली है, इसलिए मैं वहां से यात्रा में शामिल रहूंगा.   सपा ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा था, ''राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को राहुल गांधी जी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में सम्मिलित होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी का निमंत्रण प्राप्त हुआ.''


सपा ने दिया था ये बयान
बयान में कहा गया था, 'अखिलेश यादव जी ने कांग्रेस को बधाई देते हुए निमंत्रण स्वीकार किया एवं 16 फरवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने के बाद अमेठी या रायबरेली में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दी.''


जयंत चौधरी के BJP के साथ जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने दिया जवाब, जताई ये उम्मीद, कहा- 'पढ़े लिखे नेता हैं'


यादव ने कहा था कि आशा है ये ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ उप्र में प्रवेश करके पीडीए की रणनीति से जुड़ेगी और हमारे ‘सामाजिक न्याय’ एवं ‘परस्पर सौहार्द’ के आंदोलन को और आगे ले जाएगी. 'इंडिया' की टीम और 'पीडीए' की रणनीति, जीत का नया इतिहास लिखेगी. सपा नियमित रूप से विपक्षी भारतीय गठबंधन 'इंडिया' की बैठकों में शामिल होती रहे हैं, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है.


सपा, जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के साथ गठबंधन में है और सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के साथ उसका लोकसभा चुनावों को लेकर कोई औपचारिक समझौता नहीं है, उसने हाल ही में उप्र में आगामी संसदीय चुनावों में प्रदेश की कुल 80 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस को 11 सीटों की पेशकश की है .


कांग्रेस के पास इस समय रायबरेली से सोनिया गांधी के रूप में एक सांसद हैं. पिछले आम चुनाव में सपा ने मूल रूप से मायावती की बसपा के साथ साझेदारी में पांच सीटें जीती थीं. इसके बाद हुए उपचुनावों में पार्टी आज़मगढ़ और रामपुर की दो सीटें हार गई थी. (पीटीआई भाषा के साथ)