CoronaVirus: अखिलेश यादव ने की मदद की पेशकश, कहा- साइकिल से बांटेंगे खाना और दवा
अखिलेश ने अपनी ओर से मदद को लेकर एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अगर राज्य सरकार राजनीतिक बातों से ऊपर उठने के लिए तैयार है, तो हमारे समाजवादी कार्यकर्ता ग्रामीण इलाकों में साइकिल चलाकर जाएंगे और आवश्यक वस्तुओं का वितरण करेंगे।
लखनऊ, एबीपी गंगा। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी सरकार की कोरोना के खिलाफ जंग में मदद की पेशकश की है। अखिलेश ने प्रदेश के दूरदराज के इलाकों में खाद्य पदार्थों और दवाओं के वितरण में मदद करने की इच्छा जताई है। अखिलेश ने अपनी ओर से मदद को लेकर एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अगर राज्य सरकार राजनीतिक बातों से ऊपर उठने के लिए तैयार है, तो हमारे समाजवादी कार्यकर्ता ग्रामीण इलाकों में साइकिल चलाकर जाएंगे और आवश्यक वस्तुओं का वितरण करेंगे।
अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी बच्चों के घरों में मिड डे मील के वितरण में भी मदद करेगी ताकि उन्हें लॉकडाउन के समय में पौष्टिक भोजन मिले।
If the govt is willing to put aside political differences in these difficult times, Samajwadi Party workers can lend a helping hand using cycles to distribute food to the villages, especially to children who rely heavily on mid-day-meals for their daily nutrition. We are ready!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 2, 2020
"आटा मिलों में शुरू हो काम" इससे पहले अखिलेश यादव ने सरकार से मौजूद खाद्यान्न की मात्रा का खुलासा करने की भी मांग की। साथ ही उन्होंने प्रदेश में आटा मिलों में काम शुरू कराने का भी अनुरोध किया। अखिलेश ने कहा कि राज्य सरकार को आटा मिलों को भी काम शुरू करने की अनुमति देनी चाहिए ताकि आटे की कमी से निपटा जा सके। आपूर्ति आसानी से होने से जमाखोरी और कालाबाजारी पर लगाम लग जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि किसान लॉकडाउन में अपनी फसल बेचने को लेकर भी चिंतित हैं। उन्हें इस स्थिति में बिचौलियों को कम दामों में फसल बेचनी होगी। सरकार को इस मामले में दखल देकर इसका हल निकालने का प्रयास करना चाहिए।