'महाराष्ट्र के दुश्मनों को...' विधानसभा चुनाव के बीच अखिलेश यादव ने लिखी चिट्ठी, लगाए गंभीर आरोप
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के संदर्भ में एक चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
Maharashtra Assembly Elections 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सपा चीफ ने कहा कि महाराष्ट्र की महायुती का अंत महादुखी होगा.
अखिलेश ने लिखा कि आपकी जागरूकता से महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव ‘महाराष्ट्र’ को भाजपा की साज़िशों से भरी तोड़-फोड़ की नकारात्मक राजनीति और साम्प्रदायिक सियासी दाँवपेंचों से मुक्ति दिलाएगा. संयुक्त विपक्ष की सकारात्मक रणनीति और परस्पर समायोजन को भाजपा की नकारात्मक राजनीति समझ ही नहीं पा रही है.
कन्नौज सांसद ने लिखा- महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे ख़त्म करने के भाजपाई षडयंत्र का खुलासा महाराष्ट्र की जनता के सामने हो गया है. भाजपा ने महाराष्ट्र के समाज के ऐतिहासिक सौहार्द और भाईचारे को भी तोड़ा है और राजनीतिक दलों को भी. भाजपा चाहती है कि महाराष्ट्र को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से इतना कमज़ोर कर दिया जाए कि महाराष्ट्र के हाथ से देश के आर्थिक नेतृत्व की लगाम छीनकर किसी और के हाथ में दी जा सके. महाराष्ट्र की जनता और महाराष्ट्र के हितों की रक्षा करनेवाले मीडियाकर्मियों के बीच आई ‘राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक चेतना’ भाजपा की इस चाल को कामयाब नहीं होने देगी.
'मां-बाप को मिल रही मारने की धमकी, बर्दाश्त नहीं करेंगे', ट्रोलिंग से परेशान हैं अभिनव अरोड़ा
व्यापार और कारोबार के दुश्मनों को महाराष्ट्र के लोग हराएंगे- अखिलेश
सपा चीफ ने लिखा कि महाराष्ट्र के मान-सम्मान, रोज़ी-रोटी, रोज़गार, व्यापार और कारोबार के दुश्मनों को महाराष्ट्र के लोग हराएंगे. दागी और दगा देने वाले भाजपा के संगी-साथियों को करारी शिकस्त मिलेगी. भाजपाई महा-भ्रष्टाचार ने महापुरुषों की मूर्तियों तक को नहीं छोड़ा. बच्चियों के मान को भंग करनेवालों को राजनीतिक प्रश्रय दिया. महाराष्ट्र की जागरूक और तरक़्क़ी पसंद जनता की संयुक्त शक्ति भाजपाई धोखेबाज़ी और खोखेबाज़ी दोनों को परास्त करेगी.
उन्होंने लिखा- संयुक्त और संगठित राजनीतिक रणनीति से भाजपा के नेतृत्ववाली ‘महायुति’ के ‘महादुखी’ काल का अंत होगा. महाराष्ट्र के दुश्मनों को हराने के लिए और सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए वचनबद्ध और संकल्पबद्ध….