मेरठ: 23 मार्च यानी शहीद दिवस के मौके पर आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मवाना के नवजीवन किसान डिग्री कॉलेज पहुंचे. जहां पर उन्होंने 1857 की क्रान्ति के नायक रहे शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जहां एक ओर शहीद दिवस के मौके पर शहीदों को याद किया वहीं, केंद्र सरकार के कृषि कानून बिल पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, जिस तरह ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने देश को गुलाम बनाया था उसी तरह केंद्र सरकार कृषि कानून बिल के द्वारा किसानों को पुंजिपतियों का गुलाम बनाना चाहती है. उन्होंने 2022 के चुनाव में हस्तिनापुर सीट से सपा को जिताने की भी अपील की और कहा कि, जिस पार्टी का विधायक हस्तिनापुर से जीतता है उसी पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार बनती है.


हस्तिनापुर में जीतने वाले की सरकार प्रदेश में बनती है


अखिलेश यादव मेरठ के मवाना स्थित नवजीवन किसान डिग्री कॉलेज में 1857 की क्रान्ति में प्रमुख भुमका निभाने वाले कोतवाल धन सिंह गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे. प्रतिमा का अनावरण करने के बाद अखिलेश यादव ने मंच से कहा कि, 2022 के चुनाव में हस्तिनापुर की सीट से सपा के उमीदवार को ही जिताये, क्यों कि कहा जाता है, जिस पार्टी का विधायक हस्तिनापुर सीट से जीतता है, उसी पार्टी की प्रदेश में सरकार बनती है. अगर बंगाल और यूपी के चुनाव मे बीजेपी हारती है तो केंद्र में भी बीजेपी की सरकार नहीं रहेगी और कृषि कानून भी नहीं रहेंगे. उन्होंने कृषि कानून को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि किसान सिर्फ देश की जनता का पेट ही नहीं भरता, बल्कि किसान जनता का तन ढकने का भी काम करता है.


सरकार पर किया हमला


अखिलेश बोले कि, भाजपा सरकार किसानों को आतंकवादी बता रही है, एंटी सोशल और एंटी नेशन बता रही है, लेकिन जो किसानों के आंदोलन को दबाना चाह रहे हैं, वो ही एंटी नेशन है. अखिलेश बोले कि, किसानों को धान का एमएसपी नहीं मिल पाया है. चार साल से प्रदेश में बीजेपी सरकार है लेकिन किसानों को गन्ने का बकाया भुगतान अब तक नहीं मिला है. उन्होंने आरोप लगाया कि यदि देश में यही व्यवस्था चलती रही तो वह दिन दूर नहीं जब देश फिर से गुलाम हो जाएगा. यह तीनों कृषि कानून देश के किसान के साथ-साथ आम जनता को भी बर्बाद करके रख देंगे. अखिलेश यादव ने आजादी की लड़ाई में किसानों की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया.


अखिलेश यादव ने शहीद दिवस के मौके पर शहीदों को याद करते हुए कहा कि शहीद धन सिंह कोतवाल की शहादत को कोई भूल नहीं सकता. यदि आज उन्होंने और अन्य क्रांतिकारियों ने अपनी जान की बाजी नहीं लगाई होती तो आज हम आजाद देश में सांस नहीं ले पाते. अखिलेश ने कहा कि, हस्तिनापुर विधानसभा यूपी के चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आज तक जो भी पार्टी हस्तिनापुर की सीट से विजयी रही है, प्रदेश में उसी की सरकार बनी है. उन्होंने सभा में मौजूद जनता से अपील करते हुए कहा कि वह हस्तिनापुर सीट से सपा के प्रत्याशी को विजयी बनाएं.


ये भी पढ़ें.


Ayodhya: रामलला के श्रद्धालुओं के लिए बिछाई गई रेड कारपेट, ट्रस्ट बढ़ाएगा और सुविधाएं