अखिलेश यादव का तंज- यूपी से बेखबर CM योगी बंगाल-असम की कानून-व्यवस्था सुधारने में व्यस्त
अखिलेश ने कहा, ''महिला अपराधों को रोकने के खोखले दावे करने वाली बीजेपी सरकार और उसके मुख्यमंत्री योगी पूरी तरह नाकाम हो चुके हैं. अपराध में राजधानी लखनऊ अव्वल नम्बर पर आ गई है.''
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज करते हुए कहा कि प्रदेश और इसकी राजधानी लखनऊ में अपराधी बेलगाम हैं, मगर मुख्यमंत्री इससे बेखबर होकर पश्चिम बंगाल और असम की कानून-व्यवस्था सुधारने में व्यस्त हैं. यादव ने पश्चिम बंगाल और असम में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये बीजेपी के प्रचार में इन दिनों व्यस्त मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा, बीजेपी राज में अपराधी बेखौफ होकर पुलिस पर ही हमलावर हो रहे हैं. पुलिस का मनोबल गिरा हुआ है. अपराधी सत्ता संरक्षित होने के कारण निडर हैं कि उन पर हाथ डालने वाला पुलिस कर्मी ही निलम्बित होगा.
अखिलेश ने कहा, ''महिला अपराधों को रोकने के खोखले दावे करने वाली बीजेपी सरकार और उसके मुख्यमंत्री योगी पूरी तरह नाकाम हो चुके हैं. यही वजह है कि योगी अपने राज्य के हालात से बेखबर होकर पश्चिम बंगाल और असम की कानून-व्यवस्था सुधारने में व्यस्त हैं.''
अपराध में राजधानी लखनऊ अव्वल- अखिलेश
यादव ने कहा कि महिलाओं और बच्चियों के साथ अपराध में राजधानी लखनऊ अव्वल नम्बर पर आ गई है. कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब लूट, अपहरण, हत्या और दुष्कर्म की घटनाएं न होती हों. पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि बीजेपी जनता के बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए जादुई जुमले उछालने लगती है. वह झूठे आंकड़ों से जनता को भ्रमित करने की चाहे जितने तिकड़म करले, मगर अब वह सफल होने वाली नहीं है. सभी को बीजेपी के दावों में छुपे सच का पता चल गया है और वह झूठों को 2022 के चुनावों में सही सबक सिखाएगी.
ये भी पढ़ें-
Prayagraj: जहरीली शराब पीने से अबतक 14 लोगों की मौत, चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड