Akshara Singh Chhath Song: अक्षरा सिंह का छठ गीत 'बड़ा भाग पवले बाड़े' हुआ वायरल, फैन्स ने कहा – दिल में उतरने वाला है ये गीत
अक्षरा सिंह आज एक बार फिर से चर्चा में हैं. इसके पीछे वजह है उनका नया गाना 'बड़ा भाग पवले बाड़े', जो आज रिलीज हुआ है. रिलीज होते ही ये गाना खूब पसंद किया जा रहा है.
बिग बॉस ओटीटी फेम सुपर स्टार अक्षरा सिंह आज एक बार फिर से चर्चा में हैं. वजह है उनका नया गाना 'बड़ा भाग पवले बाड़े', जो आज रिलीज हुआ है. रिलीज होते ही लोग इस गाने को खूब पसंद भी कर रहे हैं. लोक आस्था के महापर्व छठ का यह गाना अक्षरा ने बेहद इमोशनल अंदाज में बनाया है. यही वजह है कि लोगों को न सिर्फ यह गाना पसंद आ रहा है, बल्कि लोग इसे देखकर भावुक भी हो रहे हैं.
सूप बनाने वाली के किरदार में हैं अक्षरा -
गाने में अक्षरा एक सूप बनाने वाली के किरदार में नज़र आ रही हैं, जो सूप बेचते हुए एक घर जाती है. वहां उसका हाथ पास पड़े खटिये से लगता है, जिसके बाद उसके घर की मालिकन आकर उसे बुरी तरह से दुत्कार देती है. इससे वह काफी आहत हो जाती है और रोते हुए वहां से चली जाती है. यह बेहद मार्मिक क्षण होता है.
गाने से दिया है मैसेज -
अक्षरा के यूट्यूब चैनल से रिलीज गाना 'बड़ा भाग पवले बाड़े' छठ पूजा से जुड़ी उस बात को दिखाता है, जिस पर आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया. खुद अक्षरा कहती हैं कि छठ माई की कृपा अपने भक्तों पर हमेशा एक समान होती है, फिर भक्त ही एक-दूसरे में फर्क क्यों करते हैं. यह महापर्व आपसी सहयोग का भी प्रतीक है लेकिन फिर भी छठ में उपयोगी सूप बनाने वाले लोगों के साथ आज भी लोग छुआछूत मान कर उनका अपमान करते हैं.
किसने लिखा है गीत -
सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने वाले अक्षरा के इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं मनोज मतलबी ने और म्यूजिक दिया है घुंघरू ने. इसके डायरेक्टर अंजनी कुमार हैं और डीओपी सावन एम प्रजापति हैं.
यह भी पढ़ें:
Chhath Pooja: छठी मईया को इन छह फलों का प्रसाद चढ़ाना कभी न भूलें