एक्सप्लोरर
Advertisement
अक्षय कुमार ने बनाया रिकॉर्ड, Forbes की लिस्ट में इकलौते बॉलीवुड स्टार
रिकॉर्ड बनाने के मामले में अक्षय कुमार हमेशा आगे रहते हैं और इस बार फिर से अक्षय कुमार के फोर्ब्स की लिस्ट में दबदबा रहा है, वो इकलौते बॉलीवुड स्टार हैं, जिनका नाम फोर्ब्स की टॉप-5 लिस्ट में शामिल हैं।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। Mission Mangal की कामयाबी के बीच बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के लिए एक और खुशखबरी है। Forbes की लिस्ट में एक बार फिर से दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में अक्षय कुमार के नाम का डंका बज रहा है। खिलाड़ी कुमार इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। बता दें कि जून 2018 से जून 2019 के बीच एक्टर्स की कमाई के डेटा के मुताबिक फोर्ब्स ने इस लिस्ट को तैयार किया है।
फोर्ब्स की इस लिस्ट में जगह हासिल करने वाले अक्षय कुमार इकलौते बॉलीवुड स्टार हैं। इससे पहले फोर्ब्स द्वारा जारी की गई लिस्ट में अक्षय 33वें नंबर पर थे। हालांकि, इस बार 65 मिलियन डॉलर (4,64,99,70,000 रुपए) कमाई के साथ अक्षय कुमार चौथे स्थान पर हैं। अक्षय ने ब्रैडली कॉपर और विल स्मिथ जैसे हॉलीवुड स्टार्स को पछाड़कर टॉप-5 में अपनी जगह बनाई है। अक्षय के बाद एक्टर जैकी चैन भी 58 मिलियन की कमाई के साथ टॉप-10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
फोर्ब्स की इस लिस्ट में The Rock के नाम से मशहूर रेसलर से एक्टर बने ड्वेन जॉनसन दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बन गए हैं। Rock की कुल कमाई 89.4 मिलियन डॉलर यानी करीब 639 करोड़ रुपये रही हैं। टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट में क्रिस हेम्सवर्थ (76.4 मिलियन डॉलर) और रॉबर्ट डाउनी जूनियर (66 मिलियन डॉलर), ब्रैडली कूपर, पॉल रूड और क्रिस इवांस का भी नाम शामिल है।
यहां देखें Forbes Top-10 List
एक्टर कमाई
ड्वेन जॉनसन ( 8.94 करोड़ डॉलर)
क्रिस हेम्सवर्थ (7.64 करोड़ डॉलर)
रॉबर्ट डाउनी जूनियर (6.6 करोड़ डॉलर)
अक्षय कुमार (6.5 करोड़ डॉलर)
जैकी चैन (5.8 करोड़ डॉलर)
ब्रैडली कूपर ( 5.7 करोड़ डॉलर)
एडम सैंडलर (5.7 करोड़ डॉलर)
क्रिस इवांस (4.35 करोड़ डॉलर)
पॉल रुड (4.1 करोड़ डॉलर)
विल स्मिथ (3.5 करोड़ डॉलर)
यह भी पढ़ें:
'भूल भुलैया-2' का पोस्टर रिलीज, कार्तिक भगाते दिखेंगे भूत; लाइन में हैं इन फिल्मों के भी सीक्वल
अक्षय कुमार के करियर की हाईएस्ट ओपनर बनी Mission Mangal
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' ने भरी कामयाबी की उड़ान, पहले ही दिन ध्वस्त कर दिए कमाई के सारे रिकॉर्ड
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
ऐस्ट्रो
Advertisement
अश्विनी राणापूर्व बैंकर
Opinion