फोर्ब्स की इस लिस्ट में जगह हासिल करने वाले अक्षय कुमार इकलौते बॉलीवुड स्टार हैं। इससे पहले फोर्ब्स द्वारा जारी की गई लिस्ट में अक्षय 33वें नंबर पर थे। हालांकि, इस बार 65 मिलियन डॉलर (4,64,99,70,000 रुपए) कमाई के साथ अक्षय कुमार चौथे स्थान पर हैं। अक्षय ने ब्रैडली कॉपर और विल स्मिथ जैसे हॉलीवुड स्टार्स को पछाड़कर टॉप-5 में अपनी जगह बनाई है। अक्षय के बाद एक्टर जैकी चैन भी 58 मिलियन की कमाई के साथ टॉप-10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
फोर्ब्स की इस लिस्ट में The Rock के नाम से मशहूर रेसलर से एक्टर बने ड्वेन जॉनसन दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बन गए हैं। Rock की कुल कमाई 89.4 मिलियन डॉलर यानी करीब 639 करोड़ रुपये रही हैं। टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट में क्रिस हेम्सवर्थ (76.4 मिलियन डॉलर) और रॉबर्ट डाउनी जूनियर (66 मिलियन डॉलर), ब्रैडली कूपर, पॉल रूड और क्रिस इवांस का भी नाम शामिल है।
यहां देखें Forbes Top-10 List
एक्टर कमाई
ड्वेन जॉनसन ( 8.94 करोड़ डॉलर)
क्रिस हेम्सवर्थ (7.64 करोड़ डॉलर)
रॉबर्ट डाउनी जूनियर (6.6 करोड़ डॉलर)
अक्षय कुमार (6.5 करोड़ डॉलर)
जैकी चैन (5.8 करोड़ डॉलर)
ब्रैडली कूपर ( 5.7 करोड़ डॉलर)
एडम सैंडलर (5.7 करोड़ डॉलर)
क्रिस इवांस (4.35 करोड़ डॉलर)
पॉल रुड (4.1 करोड़ डॉलर)
विल स्मिथ (3.5 करोड़ डॉलर)
यह भी पढ़ें:
'भूल भुलैया-2' का पोस्टर रिलीज, कार्तिक भगाते दिखेंगे भूत; लाइन में हैं इन फिल्मों के भी सीक्वल
अक्षय कुमार के करियर की हाईएस्ट ओपनर बनी Mission Mangal
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' ने भरी कामयाबी की उड़ान, पहले ही दिन ध्वस्त कर दिए कमाई के सारे रिकॉर्ड