नई दिल्ली, प्रीति अत्री। अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्मों की बेक-टू-बेक शूटिंग में बिजी हैं। एक साल में 4 फिल्में करने वाले अक्षय कुमार, बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर में से एक हैं। इसी के साथ अक्षय हर निर्माता-निर्देशक की पहली पसंद भी बनते जा रहे हैं। अभी हाल ही में खबर आई थी कि अक्षय कुमार 'पृथ्वीराज चौहान' की बायोपिक में काम करने वाले हैं और ये फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। लेकिन अब लगता है जैसे अक्षय की ये फिल्म मुश्किल में पड़ सकती है। जी हां चम्बल के पूर्व डाकू मलखान सिंह ने अक्षय कुमार को 'पृथ्वीराज चौहान' में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ ना करने की चेतावनी दी है।
आपको बता दे कि, हाल ही में मलखान सिंह ने अपने एक इंटरवि्यू में कहा है कि, उनके पूर्वज खेत सिंह को भी अक्षय की फिल्म 'पृथ्वीराज चौहान' की कहानी का हिस्सा बनाया जाए। साथ ही उनका ये भी कहना है कि, अगर फिल्म के लिए ऐतिहासिक तथ्यों से किसी भी तरह की छेड़छाड़ की गई तो कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जा सकता है। मलखान सिंह के अनुसार उनके पूर्वज खेत सिंह पृथ्वीराज चौहान के दरबार के अहम लोगों में से एक थे।
बता दें कि अक्षय कुमार इस फिल्म में राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। आपको बता दे कि पृथ्वीराज चौहान को दिल्ली का अंतिम हिंदू राजा कहा जाता है।
ये फिल्म 2020 की दिवाली पर आएगी। इस फिल्म को 'यशराज फिल्म्स'(YRF)के आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस करेंगे। खबरों की माने तो ये फिल्म 2019 के आखिर तक फ्लोर पर चली जाएगी। फिलहाल आदित्य चोपड़ा अपने बैनर की एक और बड़ी पीरियड ड्रामा फिल्म ‘शमशेरा’ पर काम कर रहे हैं, जिसमें रणबीर कपूर डाकू बने हैं।
ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि, मिस वर्लड मानुषी छिल्लर इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं।
वैसे भी हर पीरियड फिल्म के ऐलान से ही उसपर बवाल बनना शुरू हो जाता है। अब देखना होगा कि इस धमकी पर फिल्म के मेकर्स और खुद अक्षय कुमार की क्या प्रतिक्रिया आती है।
यह भी पढ़ेंः
दुश्मनी छोड़ कुछ इस तरह मिली प्रियंका और करीना, वीडियो हो रहा है वायरल
इश्क और इन्तेकाम की सारी हदें पार करेंगे, सिद्धार्थ और तारा