मंगलवार को अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म के लिए पटकथा को अंतिम रूप देने का भी काम शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक अक्षय कुमार ने मंगलवार की सुबह छह बजे अपनी अगली फिल्म बेलबॉटम का स्क्रिप्ट सेशन आयोजित किया। फिल्म के निर्माता वाशु भगनानी के अलावा फिल्म की बाकी टीम ने भी इसमें हिस्सा लिया।





अक्षय ने सोमवार को ही मुंबई में एक विज्ञापन फिल्म की शूटिंग शुरू करके इंडस्ट्री को ये संदेश दिया कि कोरोना के साथ ही इंडस्ट्री को आगे बढ़ना होगा और इसके संक्रमण की आशंकाओं को कम से कम करते हुए पूरी सावधानी के साथ फिल्मों की शूटिंग दोबारा शुरू करनी होगी। बेल बॉटम की घोषणा पिछले साल नवंबर में की गई थी और अक्षय ने तब ये भी स्पष्ट किया था कि ये किसी फिल्म की रीमेक नहीं है।





जल्दी उठने वाले अक्षय कुमार ने सुबह 5:46 बजे अपने आगामी फिल्म 'बेल बॉटम' की टीम के साथ वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्मय से स्क्रिप्ट पर चर्चा की। वीडियो मीटिंग में निर्देशक रंजीत एम तिवारी, लेखक असीम अरोरा, और निमार्ता वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और निखिल आडवाणी ने भाग लिया।





वीडियो चैट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए निखिल ने लिखा, "लॉकडाउन में अक्षय कुमार का कुछ नहीं बदला। आखिर 'बेल बॉटम' की स्क्रिप्ट पर चर्चा, सुबह 5:46 बजे हो ही गई।" जैकी ने भी ट्विटर पर स्क्रीनशॉट साझा किया।


हिंदी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा तबका फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग फिर से शुरू करना चाहता है लेकिन अभी तक निर्माता व निर्देशकों की यूनियनों का कामगारों की यूनियनों के साथ कोई फैसला अब तक नहीं हो पाया है। तमाम फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों की शूटिंग अब मुंबई से बाहर महाराष्ट्र व देश के दूसरे राज्यों के कम भीड़ भाड़ वाले इलाकों में करना चाहते हैं। सारेगामा कंपनी की यूडली फिल्म्स की दो फिल्में तुरंत फ्लोर पर जाने को तैयार हैं।





हाल ही में अक्षय ने फिल्म निमार्ता आर बाल्की के साथ मिलकर भारत सरकार के लिए एक जागरूकता अभियान को शूट किया, इस शूट के दौरान सभी सरकारी दिशानिर्देशों का पालन किया गया है।