अक्षय की फिल्म 'Houseful 4' पड़ सकती है मुश्किलों में, अब क्या करेंगे फिल्म के मेकर्स?
इन दिनों बॉलीवुड में हिट फिल्मों की फ्रेंचाइजी पर खूब जोर दिया जा रहा है। इसी के चलते बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार अपनी हिट फिल्म‘हाउसफुल’फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म 'Houseful 4' की तैयारियों में जोर-शोर से लगे हुए हैं। लेकिन लगता है कि अक्षय की ये मल्टीस्टारर फिल्म मुसीबत में फसने वाली है, जी हां हाल ही में फिल्म के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगे हैं, जिसकी वजह से फिल्म की टीम को थोड़ी टेन्शन हो सकती है।
![अक्षय की फिल्म 'Houseful 4' पड़ सकती है मुश्किलों में, अब क्या करेंगे फिल्म के मेकर्स? Akshay Kumar upcoming film Houseful 4 makers used south superstar Chiranjivi film KAIDI NO 150 music in the trailer without permission अक्षय की फिल्म 'Houseful 4' पड़ सकती है मुश्किलों में, अब क्या करेंगे फिल्म के मेकर्स?](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/10/02130354/akshy-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली कॉमेडी फिल्म 'Houseful 4' की तैयारियों में काफी बिजी हैं। ये फिल्म हाउसफुल फ्रेंचाइजी की ये चौधी फिल्म है। अभी कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर और एक चुम्मा सॉंग रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। एक तरफ तो दर्शक इस फिल्म के ट्रेलर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं तो वही दूसरी तरफ फिल्म का यही ट्रेलर फिल्म के मेकर्स के लिए एक मुसीबत बन रहा है। जी हां खबरों की माने तो अक्षय कुमार फिल्म 'Houseful 4' पर एक संगीन आरोप लगा है। आपको बता दे कि फिल्म पर म्यूजिक चोरी करने का आरोप लगा है।
खबरों के मुताबिक 'Houseful 4' का ट्रेलर जिस दिन रिलीज हुआ , तभी से कुछ लोग फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक को लेकर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि, फिल्म 'Houseful 4' का बैकग्राउंड स्कोर साउथ सुपरस्टार चिरंचीवी की फिल्म 'कैदी नं 150' से लिया गया है। अब इसी मामले में सूत्रो के हवाले से पता चला है कि अक्षय की फिल्म 'Houseful 4'के ट्रेलर में जो म्यूजिक सुनाई दे रहा है वो सच में म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद की फिल्म 'कैदी नं 150' जिसमें साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने अहम भूमिका निभाई थी, से ही लिया गया है, बावजूद इसके, इसका क्रेडिट फिल्म से जुड़े लोगों को नहीं मिला है।
अब 'Houseful 4' के मेकर्स ने देवी श्री प्रसाद के बैकग्राउंड म्यूजिक को केवल फिल्म के ट्रेलर के लिए यूज किया है या फिर पूरी फिल्म में इस म्यूजिक का इतेमाल किया गया है, इसके बारे में ठीर तरह से पता नहीं चल पाया है। साथ ही 'Houseful 4' के मेकर्स की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
इसी के साथ अगर हम बात करे इस फिल्म के बारे में तो इसमें अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा, और पूजा हेगड़े जैसे सिकारें लीड रोल में दिखाई देंगे। जबरदस्त कॉमेडी से भरपूर ये मल्टीस्टारर फिल्म इसी महीने की 29 तारीख को रिलीज हो रही है।
यह भी पढ़ेंः
रणवीर सिंह का ये लेटेस्ट लुक देखकर लोग बोले, जादू का दादा 'The Kapil Sharma Show' में क्या नवजोत सिंह सिद्धू की हुई वापसी!! देखें वीडियो![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)