एबीपी गंगा, बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार आजकल अपने किरदार को लेकर काफी एक्सपेरिमेंट कर रहे है। हाल ही में अक्षय कुमार ने आपनी आने वाली फिल्म का एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें वो काफी अलग अंदाज में दिख रहें है। हर कोई हैरान है अक्षय कुमार के इस रूप को देखकर। अगर आप सोच रहे हैं कि अक्षय कुमार इस अनोखे किरदार को लेकर गलती कर रहे हैं तो आप गलत हैं। आपको बता दें कि लक्ष्मी बम साउथ की सुपरहिट हॉरर फिल्म कंचना की रीमेक है। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक किन्नर की भूमिका होंगे। पोस्टर में जैसा कि हम देख पा रहे हैं अक्षय कुमार अपनी आंखो में काजल लगाते हुए दिख रहे हैं। उनकी आंखो में देखकर ही पता लगाया जा सकता है कि फिल्म में खिलाड़ी का किरदार काफी डरावना होने वाला है।



आपको बता दे अक्षय की फिल्म को राघव लॉरेंस डायरेक्ट कर रहे हैं। इन्होने ही साउथ फिल्म कंचना में लीड किरदार निभाया था। ऐसे में लाजमी है कि अक्षय के लिए बड़ा ही सरल होगा कंचना के रोल में खो जाना। जैसे ही अक्षय कुमार ने अपने लुक की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। उनके चाहने वाले कमेंट्स की बरसात करने लगे हैं। सभी अक्षय की खूब सारी तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म की एक ख़ास बात और भी है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी मिस्टर खिलाड़ी के साथ लक्ष्मी बम फिल्म में अहम् किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। ये फिल्म अगले साल 5 जून को रिलीज होगी। वर्क फ्रंट की बात करें तो बता दें कि अक्षय कुमार इस समय फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वे एटीएस चीफ वीर सूर्यवंशी के रोल में हैं। कटरीना कैफ अक्षय कुमार के अपोजिट होगी। इसके अलावा रणवीर सिंह और अजय देवगन भी स्पेशल कमियों में धमाका करते हुए नजर आ सकते हैं। वैल अब ये दिखने वाली बात है की यह फिल्म दर्शको को कितना एंटरटेनमेंट करती है। ये तो वक्त पर ही पता चल पाएगा।